सैफी समाज को शिक्षा के साथ साथ राजनीती में भी अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए

० इरफ़ान राही ०

मुजफ्फरनगर -उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में भारतीय सैफी डे कमेटी द्वारा एक सैफी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैफी समाज के लेखक तथा सरपरस्त मास्टर अलीशेर सेैफी द्वारा लिखित पुस्तक सैफी परिवर्तन और दर्पण का लोकार्पण‌ भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुर के हाजी इकबाल सैफी ने की और कन्वीनर भारतीय सै‌‌फी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर कल्लू खान प्रधान रहे। मंच संचालन मास्टर अलीशेर सैफी और मास्टर हसीन से‌ैफी ने किया। प्रोग्राम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत से हुई जो कि कारी मोहम्मद आबिद ने की, उसके बाद नात शरीफ मौलाना महमूद अहमद सैफी ने पढ़ी।पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने सैफ़ी गीत से सबका दिल जीत लिया
इस‌ अवसर पर सैफी समाज के उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज तथा देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।नवनिर्वाचित प्रधानों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मवाना के शकील सैफी को सम्मानित किया गया।सभी वक्ताओं ने सैफी समाज मैं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाजी मोहम्मद इकबाल सैफी उनके बेटे हाजी ईनाम सैफी और उनके पोते मोहम्मद आसिफ सैफी जो कि हाल ही में एमबीबीएस डॉक्टर बने हैं उनको मुबारकबाद दी।इस मौके पर शाहपुर के आसपास के कस्बों गांवों और जिलों से आए हुए सभी समाज में नुमाया काम करने वालों को सम्मानित किया गया वहीं 2022 में हज के मुबारक सफर पर जाने वाले शाहपुर खतौली शामली से हज पर जाने वाले सैफी हाजी हज़रात का शानदार इस्तकबाल किया गया।
सम्मान समारोह में हाजी इकबाल सैफी , मास्टर अलीशेर सैफी, भारतीय सैफी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर कल्लू खान प्रधान, मौलाना महमूद अहमद कांधला, हाजी हनीफ सैफी खेड़ा मस्तान, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री हाजी इसरार सैफी, हाजी सुलेमान सैफी शामली, हाजी ईनाम सैफी शाहपुर, दिल्ली से हिंदी उर्दू के युवा कवि एवं पत्रकार इरफान रही सैदपुर सैफी, वसुंधरा गाजियाबाद से हाजी नफीस सैफी , खतौली से एडवोकेट सरवर आलम सैफी, फ़ख़रुल आलम सैफी, दिल्ली से सर्फउद्दीन सैफी , सैफी जन सहयोग समिति के उत्तम नगर से इकरामुद्दीन सैफ़ी, सैफी 
जन सेवा समिति के बुढाना के डॉक्टर बासित सैफी , सैफी संघर्ष समिति के डॉक्टर सैफी हिंदुस्तानी, पीस पार्टी दिल्ली प्रदेश सचिव नेताजी शमसुद्दीन सैफी, इसराइल सैफी , डॉक्टर इश्त्याक सैफी, उत्तम नगर से मज़हर सैफी और गुलफाम सैफी सहित ‌दूर दराज से आए सैंकड़ों सैफी हज़रात ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन