जेजेएस आयोजन समिति ने किया पिंक क्लब बूथों का निरीक्षण

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) की आयोजन समिति ने पिंक क्लब बूथों का निरीक्षण किया। समिति की ओर से बूथों के रंग व गुणवत्ता को मंजूरी दी गई। यह जानकारी जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जेजेएस की एक खास विशेषता पिंक क्लब है, जो एक नई बी2बी पहल है। अपनी शुरूआत से जेजेएस द्वारा साल-दर-साल अभिनव पहलों को शामिल किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित ज्वैलरी फेयर 23 से 26 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर