दिल्ली के गढ़वाल भवन में फिल्म "जय माॅ धारी देवी का 24 व 25 जून को होगा प्रदर्शन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन में "जय माॅ धारी देवी "उत्तराखण्ड की प्रथम धार्मिक सुपरहिट फिल्म के नीर्माता -निर्देशक-लेखक देबू रावत व सह निर्देशक राज नेगी ने गढ़वाल हितैषिणी अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ,समाजसेवी महावीर राणा ,गुलाबसिंह जयाड़ा,मुरारीलाल खण्डूरी ,जोतसिंह भन्डारी ,विजयगुसांई ,सुखदेवरावत आदि से मुलाकात की व इस फिल्म का प्रदर्शन गढ़वाल भवन में करने का विचार रखा ,जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई अपनी कला ,संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण को सोच के केन्द्र में रख कर यह तय किया गया कि 24 व 25 जून को हर रोज दो शो पहला 2 बजे से और दूसरा 5 बजे गढ़वाल भवन में दिखाये जायेंगे ।

इस अभियान में उत्तराखण्ड की ज्यादा सै ज्यादा संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्च्त की जायेगी और ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड वासियों तक संदेश पहुंचाया जायेगा । इस अवसर पर फिल्म के कलाकार श्रीमती सुमन गौड़ व गढ़वाल हितैषिणी सभा की सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी , रूपचन्द बरोली , दोवेन्द्र रावत ,दयाल सिंह नेगी, रमेश जयाड़ा,मीना कंडवाल भी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर