मधु विहार सोलंकी शिव मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार सोलंकी शिव मंदिर में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई जिसमे महिलाए बच्चे बूढ़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। विशेष रूप से महिलाओं एवम वृद्धों की बीमारियों की जांच कर उन्हे निशुल्क दवाइयां दी गई।
मधु विहार आरडब्ल्यूए के तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन एंजल अगस्त्या मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (पालम) ने किया जहां के चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए लोगों का पूरी तरह से जांच कर उन्हे मुफ्त दवाइयां दी। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर आकाश के साथ डा कल्पना अग्रवाल, डा० मनीष गुप्ता, डा० शैलेंद्र जैन, शलभ अग्रवाल, डा० वरुण बजाज, डा० विक्रांत चोपड़ा एवम डा० गोविंद उपस्थित थे। बच्चो के विशेषज्ञ
डा० आकाश ने बताया कि वे लोग हर सप्ताह विभिन्न इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाते है। उन्होंने कहा कि आजकल नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है और जानकारी के अभाव में लोगो को उसका उचित इलाज नहीं मिल पाता। हमारा उद्देश्य है कि हम आम लोगों को जांच के माध्यम से उन्हे सतर्क करें। डा० कल्पना अग्रवाल ने महिलाओं की जांच कर उनमें होने वाली बीमारीयों के प्रति सचेत किया।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि पहले भी सोलंकी शिव मंदिर में लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती थी अब जब डा आकाश ने अपने शिविर के बारे में बताया तो मैंने अपने क्षेत्र के लोगों को इसकी सूचना दे दी। स्वास्थ्य शिविर सफल रहा।उन्होंने एंजल अगस्त्य हॉस्पिटल की पूरी टीम का धन्यवाद के साथ अभिवादन किया और भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन