अग्रमहाकुंभ से रचेगा इतिहास, जयपुर में आज होगा महासंगम

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान की धरा पर प्रदेश का अग्रवाल समाज आज एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं ऑल अग्रवाल समाज सेवा समिति विद्याधर नगर स्टेडियम में आज होने जा रहा ’विराट अग्रमहाकुंभ’ समाज का आज तक का सबसे भव्य और बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी होगी और मंच से समाज की भविष्य की राजनीतिक और सामाजिक दिशा को तय किया जाए
महाकुंभ के स्वागताध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने बताया कि महाकुंभ में 5 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। राजस्थान के बाहर कारोबार जगत और राजनीति में अहम मुकाम बना चुके समाजबंधु भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। 5 हजार से अधिक अग्रबंधु देर रात तक जयपुर पहुंच चुके थे। जिन्हें जयपुर के ही करीब एक दर्जन विवाह स्थलों में ठहराया गया है।
केडिया ने बताया कि समाज अपना मांगपत्र तैयार कर चुका है और अब आर-पार के मूड में है। राजनीतिक दलों को अपनी सोच बदलनी होगी। जो दल अग्रवाल समाज को सिर्फ आर्थिक सहयोगी की नजर से देखते हैं उनसे दूरी बनाने का समय आ चुका है। महाकुंभ के मंच से हजारों लोगों की मौजूदगी में यह तय किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अग्रवाल समाज की भागीदारी किस तरह से होगी और क्या होगी।

अग्रमहाकुंभ के मुख्य संयोजक आनंद गुप्ता ने बताया कि आने वाले अग्रबंधुओं के स्वागत के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। स्टेडियम में करीब 30 हजार कुर्सियां भी लगाई गई हैं। कार्यक्रम सुबह करीब 10 बजे शुरू होगा। सभा स्थल पर महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था भी की गई है। करीब 20 हजार महिलाओं ने भी महाकुंभ में आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जयपुर में करीब एक दर्जन स्थानों से अग्रबंधु वाहन रैली के रूप में रवाना होकर विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले समाजबंधुओं के स्वागत के लिए एक दर्जन स्वागत द्वार बनाए गए हैं।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि पूरे राजस्थान से लगभग एक हजार बसों की बुकिंग करवाई गई है। लगभग 300 बसे जयपुर के लिए रवाना हो चुकी थीं। जयपुर की तरफ आने वाले सभी हाईवे पर सम्मेलन की तरफ से चैक प्वाइंट बना दिए गए हैं। प्रदेश स्तर पर अग्रवाल समाज समितियां कॉर्डिनेट कर रही हैं। आयोजन के लिए करीब एक लाख फूड पैकेट्स जयपुर में तैयार करवाए गए हैं। सभ स्थल के चारों तरफ 6 स्थानों पर कम्यूनिटी किचन स्थापित की गई हैं। जो 23 जुलाई को महाकुंभ की समाप्ति के बाद तक चलेंगी। इसके अलावा जयपुर की समितियों द्वारा सभास्थल की ओर आने वाले रास्तों पर अग्रबंधुओं के लिए फूड स्टॉल्स लगाई जा रही हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन