स्टडी ग्रुप ने भारतीय स्टूडेंट्स को मेंटरिंग सेशन के लिए अमेरिकी विश्वविद्यालयों से जोड़ा

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ, स्टडी ग्रुप ने भावी स्टूडेंट्स और शैक्षणिक परामर्शदाताओं के साथ व्यक्तिगत (वन-टू-वन) वर्चुअल और प्रत्यक्ष मेंटरिंग सेशन के लिए हाल में फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी, लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड के अध्यापकों को दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद बुलाया था। भारत और सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स की बढ़ती माँग के मद्देनजर इस आयोजन में प्रतिष्ठित अमेरिकी संस्थानों और शैक्षणिक परामर्शदाताओं के साथ स्टूडेंट्स का संपर्क कराया गया, जहाँ विदेश में रहने और पढ़ने के लिए आवेदन तथा उपलब्ध पाठ्यक्रम के विविध विकल्पों से सम्बंधित प्रश्नों का समाधान किया गया।

स्टडी ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर, करण ललित ने कहा कि, “यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करना जीवन का एक महत्वपूर्ण पल होता है। विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की आकांक्षा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जानकारी लेने के लिए ज्यादा विकल्प, नयी व्यवस्थाएं और अतिरिक्त रियायत उपलब्ध हैं। हमारे हाल के मेंटरिंग आयोजन से भारतीय स्टूडेंट्स को उनके शैक्षणिक और आजीविका संबंधी लक्ष्यों को सपोर्ट करने वाले  पाठ्यक्रम के लिए हमारे यूनिवर्सिटी पार्टनर्स द्वारा पेश विविध अवसरों के माध्यम से मार्गदर्शन करने में मदद मिलेगी। हम भागीदारी और बातचीत के लिए अपने साझीदार फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी, लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड के अत्यंत आभारी हैं।”

फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल एनरोलमेंट की एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. केली रॉय ने कहा कि, “हमें स्टडी ग्रुप के साथ अपनी साझेदारी के बाद से कैंपस में इतने सारे बुद्धिमान, फोकस्ड और समर्पित भारतीय स्टूडेंट्स का स्वागत करके प्रसन्नता हुई है। सैकड़ों स्टूडेंट्स और दर्जनों शैक्षणिक परामर्शदाताओं की आमने-सामने मुलाक़ात भारत और दुनिया के दूसरे हिस्सों से आकर फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी में सफलता प्राप्त करने के लिए और ज्यादा स्टूडेंट्स को आकर्षित करने में हमें मदद मिलेगी।”

लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल ऐडमिशन की डायरेक्टर, फ्रेडी सिक्शेटी ने कहा कि, “लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स एक यू.एस. न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट बेस्ट नैशनल यूनिवर्सिटी में शामिल होते हैं। हम भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और अपनी उच्च दर्जे की पेशकशों से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को लाभ पहुँचाने की आशा करते हैं।

 यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड में इंटरनेशनल ऐडमिशन के डायरेक्टर, निकोलस वेन, एम.बी.ए., एम.एस.बी.ए. ने कहा कि, “यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड और स्टडी ग्रुप अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को शानदार शिक्षा प्रदान करने के हमारे लक्ष्य के प्रति एकजुट हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड बोस्टन और न्यूयॉर्क से दो घंटे की सुविधाजनक दूरी पर स्थित है। यह अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए एक प्रमुख गंतव्य है, जहाँ पूरे विश्व में शीर्ष के 5% बिजनेस स्कूलों में शामिल बर्नी स्कूल ऑफ़ बिजनेस, टॉप रैंक का कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग स्थित हैं। यहाँ इंटर्नशिप के अवसर और कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों में नौकरी करने के द्वार उपलब्ध हैं।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन