वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी छात्र सम्मान समारोह

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी छात्र सम्मान समारोह गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट एवं प्रोफेसर बी.एस.नेगी एवं सभा सलाहकारों एवं कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं साहित्यिक सचिव मनोरमा भटट द्वारा सरस्वती वदंना से किया गया। समस्त कार्यकारिणी एवं विशष्टि अतिथि अभिभावकों, छात्र छात्रओं ने वीर चंद्र सिंह गढवाली के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया ।

दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं (शैक्षिणिक सत्र 2022-2023) 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, उन सभी को सम्मानित किया गया। बारहवीं में अनुराग सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं कक्षा 10 की हर्षिता चंद्रा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्रप्त किए। इन दोनों छात्रों को सांची ट्रस्ट के ट्रस्टी ललित ढौढियाल ने भी अपने ट्रस्टी की ओर से भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री कार्यालय में उप-सचिव मंगेश घिल्डियाल विशिष्ट अतिथि प्रो. बी. एस. नेगी, डी. पी. वाजपेयी, जीतराम भट्ट , डॉ.विनोद बछेती,सभा के पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा एवं सभा के सलाहकार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।  डी. पी. वाजपेयी ने (शैक्षिणिक सत्र 2022-2023) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिन छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया और आई आईटी में जाना चाहते है, और पारिवारिक स्थिति कमजोर हैं उन्होंने कहा कि आप जाए मैं आपकी मदद करुंगा। मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के शुभ्अवसर डॉ. वाजपेयी जी सभा कार्यालय में आए इसका पूरा पूरा श्रेय ललित ढौढियाल सभा के सदस्य सलाहकार मंडल को जाता हैँ।

 मंगेश घिल्डियाल ने अपने संबोधन में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं कहा कि उत्तराखंड का व्यक्ति मेहनती, इमानदारी, सत्य बोलना वाला होता है, आप सभी आगे बढे पूरे विश्व में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैँ। इस शुभअवसर पर गढवाल हितैषिणी सभा शताब्दी वर्ष गीत लांच किया गया। गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध है। साथ ही सभा ने अपना एप भी लॉच किया, इस ऐप के द्वारा समाज को संगठित करने का प्रयास एवं सभा द्वारा समय- समप पर किए गए कार्यो का विवरण आप सभी देख पाऐंगे, यह कार्य  विनोद घनसेला द्वारा 

गढ़वाल हितैषिणी सभा हेतु नि:शुल्क तैयार किया है।  सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने सभा के शताब्दी वर्ष की रुपरेखा सभागार में उपस्थित समस्त लोगों के सामने रखी एवं सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल की शुभकांमनएं दी। रामप्रसाद भदोला द्वारा लिखी पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन