गांवों पर थोपे जा रहे अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ महापंचायत के लिए ग्रामीणों ने कमर कसी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। गांवों पर थोपे जा रहे अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ तीन सिंतबर को पीरागढ़ी गांव में होने वाली महापंचायत के लिए ग्रामीणों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में पंडवाला कलां व कंगनहेड़ी गांव में पंचायत हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अब गांवों की उपेक्षा और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। वह अब सभी सरकारों व प्रशासन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांवों से हाउस टैक्स लेना, संपत्ति सील करना, भवन उप नियम लागू करना आदि नियम लागू नहीं किए जा सकते, मगर अधिकारी वास्तविक स्थिति का आकलन किए बिना वातानुकूलित कमरों में बैठकर नियम बना देते है, वहीं जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ध्यान नहीं देते है। इस कारण एक के बाद एक-एक करके गांवों में अव्यवहारिक नियम थोपे जा रहे है। अब ग्रामीण इस तरह के लागू किए नियमों को रद्द कराकर ही चैन लेंगे। इसके अलावा भविष्य में इस तरह के नियम लागू नहीं करने देंगे।

 वह अपने हितों और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगामी तीन सिंतबर को पीरा गढ़ी गांव में आयोजित महापंचायत में अपनी रणनीति तय करने के साथ-साथ उसका ऐलान करेंगे। पंडवाला कलां व कंगनहेड़ी गांव में हुई पंचायत में राव त्रिभुवन प्रधान सुरेहड़ा 18, मनोज प्रधान, विनीत यादव, हरिनिवास नंबरदार, सतीश शर्मा, अजीत, जगदीश प्रधान, पप्पू पंडित, सतीश यादव आदि ने भी गांवों पर थोपे जा रहे नियमों का विरोध किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन