नोएडा में नए ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी का शुभारंभ

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : लक्ज़री कार ऑडी ने नोएडा, उत्तर प्रदेश में नई प्री-ओन्ड कार फैसिलिटी, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का उद्घाटन किया। यह भारत में 24वीं ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी है। उद्घाटन के मौके पर, बलबीर सिंह ढिल्लन, हेड, ऑडी इंडिया का कहना है, “ऑडी अप्रूव्ड प्लस ने 2023 की पहली छमाही में 53% की वृद्धि की है और हमें पक्‍का भरोसा है कि प्री-ओन्ड कारों के सेगमेंट में यह वृद्धि जारी रहेगी। प्री-ओन्ड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और हम इसी तरह इस बिजनेस में निवेश करते रहेंगे। ऑडी अप्रूव:प्लस नोएडा हमारी 24वां प्री-ओन्ड फैसिलिटी है और इस साल हम दो और फैसिलिटी खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।“

ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम में डिस्प्ले की जाने वाली और बेची जाने वाली हर गाड़ी, बहुस्तरीय क्वालिटी चेक के माध्यम से 300+ मल्टी-पॉइंट चेक में मैकेनिकल, बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल जांच से होकर गुजरती है। कार को खरीदने के दौरान ग्राहकों की मन की शांति के लिए फुल ऑन-रोड टेस्ट दिया जाता है। ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्रोग्राम के तहत, ऑडी इंडिया गाड़ी की खरीद से पहले 24x7 रोडसाइड अस्सिटेंस और गाड़ी की पूरी हिस्ट्री की पेशकश करता है। इसके साथ ही ग्राहक इस प्रोग्राम के माध्यम से फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस की आसान सुविधा पा सकते हैं।

 विवेक चंद सिंघल, चेयरमैन- एडवेंचर ऑटो कार इंडिया ने कहा, “ऑडी इंडिया के साथ हमारी साझेदारी लगातार बढ़ रही है और नोएडा में अपनी नई फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जोकि प्री-ओन्ड कार ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी। ऑडी इंडिया के साथ यह हमारे सफर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस नए लोकेशन के शामिल होने के साथ, एडवेंचर ऑटो कार इंडिया की ऑडी इंडिया के सहयोग में अब भारत के तीन प्रमुख शहरों - दिल्ली, कोलकाता और नोएडा में उपस्थिति है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन