प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा : राखी गौतम

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रे्रस की नवनियुक्त अध्यक्ष राखी गौतम की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान पदाधिकारीयों एवं जिलाध्यक्षों की विशाल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नैटा डिसूजा भी उपस्थित रही। इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष राखी गौतम को शुभकामनाऐं व बधाई देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पुनः बने इस हेतु प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। 
उन्होने कहा की आगामी 17 व 18 अगस्त को महिला सशक्तिकरण का विशाल कार्यक्रम जो दिल्ली में आयोजित होने वाला है  जिसमें राजस्थान महिला कांग्रेस की समस्त पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,ब्लाॅक अध्यक्ष,एवं मण्डल अध्यक्ष को भाग लेना है।बैठक की अध्यक्षता करते प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने उपस्थित सभी महिला पदाधिकारीयों से अपील की कि 09 अगस्त, को बांसवाडा के मानगढ धाम में कांगे्रस नेता राहुल गांधी की आयोजित होने वाली सभा में अधिक से अधिक महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेना है। 

उन्होने महिला कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नेटा डिसूजा को विश्वास दिलाते हुए कहा की आगामी 17 व 18 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण शिविर में प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में महिला कांगे्रस के पदाधिकारी भाग लेगें।  उन्होने यह भी कहा की मेरा नाम ही राखी है और मुझे ईश्वर ने आप सब बहनों की रक्षा के लिए इस मुकाम पर पहुँचाया है। उन्होने कहा की मुझे दी गई जिम्मेदारी मै पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगी और सबको साथ लेकर चलूंगी और हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में व्यापक स्तर पर महिला संगठन को मजबुत करने का कार्य करेगें।

बैठक में मुख्य रुप से श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल,श्रीमती संगीता गर्ग,निकिता हाडा,मंजू बलाई,रागिनी चतुर्वेदी,शारलेट सामू,रुपकला मीणा, मिनाक्षी गौतम,वंदना मीणा,कमला विश्नोई,रानी लुबना,प्रवीणा मेघवाल ,सुनीता उपस्थित रही। मंच संचालन बारां महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका नन्दवाना ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन