प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी का सम्मान समारोह

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी के सम्मान में पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी ने एक कार्यक्रम का अयोजन किया । इस कार्यक्रम mei पत्रकारिता, शिक्षा,कानून व उद्दोग जगत के उनके कई खास मित्र शामिल हुए । पत्रकारिता जगत में अर्धशतक यानि 50 वर्ष के शानदार सफर को कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने -अपने तरीके से बयान किया
सम्मान कार्यक्रम के आयोजक सुरेश भंड़ारी ने कहा कि विजय शंकर चतुर्वेदी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने साप्ताहिक समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स का प्रकाशन शुरू किया । बड़े -बड़े समाचार पत्रों के बीच चतुर्वेदी की निर्भीक, निष्पक्ष व प्रखर पत्रकारिता ने राष्ट्र टाइम्स को न केवल एक अलग पहचान दी बल्कि अपने समाचार पत्र को बड़े औधोगिक घरानों के द्वारा चलाये जाने वाले बड़े समाचार पत्रों के साथ अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया ।
इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए वहीं उत्तरी भारत कैथोलिक चर्च के प्रतिनिधि फादर भी सम्मिलित हुए । उन्होंने भी चत की पत्रकारिता की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता करने वालों के लिए विजय शंकर चतुर्वेदी प्रेरणा स्तंभ हैं ।  हाल ही में प्रेस क्लब में विजय शंकर चतुर्वेदी के 50 वर्ष पूरे होने पर एक सम्मान कार्यक्रम रखा गया था और उनकी जीवन यात्रा को दर्शाती एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया था। 
विजय शंकर चतुर्वेदी अपने समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स के साथ साथ सामाजिक कार्यों में सदैव लगे रहते हैं । अपने समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स में भी वह समाज व देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों को बड़ी निर्भीकता से उठाते हैं । यही वजह है कि पत्रकारिता जगत के साथ साथ विभिन विश्वविद्यालयों के आचार्य कई अधिवक्ता व सामाजिक व औद्योगिक क्षेत्र की कई हस्तियां उनके सम्मान समारोह में प्रेस क्लब में जुटी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन