NEIFT इटली के मिलान में मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” आयोजित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” के 17वें संस्करण का आयोजन 9 सितंबर को इटली के मिलान में किया जाएगा। यह फेस्टिवल दुनिया की फैशन कैपिटल इटली के मिलान शहर में भारतीय दूतावास के साथ सहयोग से ऐतिहासिक म्यूजियम विला नेकि कैंपिग्लियो में आयोजित होगा। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय संस्करण की जबर्दस्त सफलता के बाद यह इवेंट एनईआईएफटी के सामने बड़ी चुनौती है। 

इसका नेतृत्व एनईआईएफटी के सीईओ और फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी करेंगे। इस फेस्टिवल में फैशन के मक्का-मिलान में भारत के पूर्वोत्तर राज्य की बेहतरीन और ठोस टेक्सटाइल की समृद्ध विरासत पेश की जाएगी। सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी ने कहा, “मिलान के सांस्कृतिक गलियारों और राजनेताओं के सामने देश की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने के लिए मेघालय पर्यटन और नगालैंड पर्य़टन ने आपसी साझेदारी में काम किया है। 

इस फेस्टिवल के आयोजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास से संबंधित मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, लघु, कटीर और मध्यम उद्योग मंत्रालय भी अपना समर्थन और भरपूर सहयोग दे रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के आठ फैशन डिजाइनर्स और बुनकर सस्टेनेबल टेक्सटाइल में अपने शानदार कलेक्शन पेश करेंगे। इन कलेक्शन का रैंप पर प्रदर्शन मिलान फैशन इंडस्ट्री की टॉप मॉडल करेंगी। 

पूर्वोत्तर राज्यों के लोक कलाकार मिलान के खूबसूरत वेन्यू पर सुरमई शाम का नजारा पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल इटली के मिलान शहर की यात्रा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में परफॉर्मर्स, डिजाइनर्स, मॉडल, कलाकार, अधिकारी भी शामिल होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन