चारों स्टेट में सरकार काग्रेस की ही बनेगी : सचिन पायलट

० आशा पटेल ० 
जयपुर । कांग्रेस नेता और राजस्थान प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे। सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर उन्होंने ग्राम पंचायत, देवली भांची, मंडावर, हथौना ,पराना, बरोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया , एवं ग्रामीणों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हैदराबाद में हाल ही सीडब्ल्यूसी की बैठक हुईं । उन्होनें कहा-दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुईं। 

अगले महीनों में जहां जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। चारों स्टेट में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे । 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद। लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जितेगी।भाजपा राजस्थान में विपक्ष में पूरी तरह फेल रही है ।  केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता देखेंगी। महिला आरक्षण बिल को लेकर भी कहा की इस विधेयक में संशोधन की क्या थी जरुरत जब हमारी सरकार ने राज्य सभा में इसे पास किया था

 तो उसमें संशोधन की नहीं थी जरुरत अब इसे भी 2026 में लागू किया जाएगा पहले सर्वे होगा,फिर परिसीमन होगा फिर विधेयक लागू होगा । भाजपा यात्राएं निकाल रही लेकिन यहां के क्षेत्रीय नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है ।इसलिए दिल्ली के नेता यहां आ रहे हैं। पिछली बार भी ऐसे आए थे।अंत में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन