मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन : पुलिस,आरडब्ल्यूए ने साथ मिलकर पद यात्रा की

योगेश भट्ट 0

नयी दिल्ली : क्षेत्र तथा देश के उत्थान के लिए मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत डाबड़ी व बिंदापुर पुलिस थाना एवम मधु विहार तथा समस्त आरडब्ल्यूए ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

थाना डाबड़ी एवं थाना बिंदापुर के थानाध्यक्षों ने दोनो थानों के अंदर आने वाले मधु विहार आरडब्ल्यूए एवम समस्त आरडब्ल्यूए के साथ क्षेत्र में पद यात्रा की इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने घड़े में स्थानीय निवासियों से माटी डालकर प्रण करवाया।
इस यात्रा में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवम बुजुर्गो ने तिरंगा लहराते हुए देश के लिए अमूल्य बलिदान देने वाले वीरों एवम वीरांगनाओं की तस्वीरों को साथ लेकर सभी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए थाना डाबड़ी में जाकर यात्रा का समापन किया।

थाना डाबड़ी के थानाध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह एवम थाना बिंदापुर के थानाध्यक्ष राजेश मलिक एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी, महासचिव जगदीश नैनवाल एवम उप प्रधान सुरेश लाला तथा क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने थाना डाबड़ी में थानाध्यक्षों के साथ मिलकर शपथ ली। हम सुसंस्कार एवम व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रण लेते है देश की एकता अखंडता को अक्षुण रखेंगे।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सोलंकी ने कहा कि यह पहल समाज में अमन चैन कायम करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा पुलिस एवम स्थानीय लोगो की समय समय पर मीटिंग होती रहे

जिससे आपस में सौहार्द बना रहे। थानाध्यक्षों ने लोगों से आह्वान किया कि वे तन मन से उनका साथ दे तो पुलिस हमेशा उनके साथ तत्पर रहेगी। रणबीर सोलकी एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के महासचिव महेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन