गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान बरकरार रखने के लिए एमसीडी उपायुक्त को ज्ञापन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - मधु विहार एवम आस पास के इलाकों से बाहर निकलने वाला एक मात्र प्रमुख रास्ता जो आदर्श अपार्टमेंट एवम पालम नाले के बीच से निकलता है चंद नासमझ लोगों के द्वारा कूड़ा डाले जाने से स्थिति नारकीय हो गया है। एमसीडी द्वारा बार बार साफ करबाए जाने के बावजूद ऐसे सफाई नापसंद लोग कूड़े डाल जाते है। इस रास्ते से स्कूली बच्चे से लेकर मोटर सायकिल सवार एवम पैदल चलने वाले लोग परेशान हो रहे है।
इन स्थितियों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते की सफाई के लिए उन्होंने बार बार उपायुक्त, नगर निगम को निवेदन किया है जिसके अंतर्गत वे औचक निरीक्षण भी कर चुके है। अब सोलंकी ने निगम आयुक्त नजफगढ़ जोन से निवेदन किया है कि यहां पर निगम की ओर से एक बोर्ड लगाया जाय जिसमे लिखा हो कि यहां कूड़ा डालने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी एवम पकड़े जाने पर वे दंडित भी किए जायेंगे। ताकि यहां की स्वच्छता बरकरार रहे और गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का पालन हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर