महाराष्ट्र जनता दल (एस) के सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

० आशा पटेल ० 
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महाराष्ट्र जनता दल (एस) के सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता प्रताप हागेंडी, रेवन भोंसले, जितेन्द्र सतपालकर, डॉ0 विलास सुरकर, अल्ताफ हुसैन, मुस्तकीम डिग्निटी, शाने हिन्द, डॉ0 पीडी जोशी पारोदकर तथा मोइन अख्तर के नाम उल्लेखनीय है।
नेताओं ने कहा कि हम सब लोग जनता दल सेकुुलर में थे लेकिन पार्टी ने भाजपा के साथ जाने का फैसला लिया है जो महाराष्ट्र इकाई के 80 फीसदी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है। हम लोगों ने जनता दल सेकुलर छोड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र इकाई जनता दल सेकुलर के 90 फीसदी नेता अब समाजवादी पार्टी में शामिल होकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करेंगे। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी मजबूत है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी ने शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में नेताओं को खुलकर काम करने का मौका मिलेगा। सभी नेता जिस भावना से पार्टी के साथ आये है उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। समाजवादी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ रही है। इन नेताओं के आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और मजबूती बढ़ेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि जिन सिद्धांतों और मूल्यों को लेकर आप सभी चले है समाजवादी पार्टी में उसे और मजबूती मिलेगी। सभी को काम करने का मौका मिलेगा। समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर