ओरिएंट इलेक्ट्रिक दिवाली को जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स से रोशन करेगा

योगेश भट्ट 0

नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने दिवाली की जीवंत परंपराओं और उल्लासपूर्ण उत्सवों से प्रेरित फेस्टिव लाइट्स की अपनी जॉयलाइट रेंज पेश की है। ओरिएंट जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स में डेकोरेटिव लाइट्स की आकर्षक श्रृंखला है, जो ख़ुशी और जश्न की भावना बढ़ाती है।

इस श्रृंखला में दिया पर्दा, स्टार पर्दा, बॉल पर्दा, क्रिस्टल एलईडी तोरण लाइट, गणेश जी और स्वास्तिक, रोज़री और पिक्सेल स्ट्रिंग लाइट एवं रस्सी लाइट शामिल हैं। ओरिएंट जॉयलाइट रेंज पारंपरिक त्योहारों में आधुनिकता का स्पर्श लाती है, जिससे त्योहार और अन्य विशेष अवसरों के लिए सर्वोत्तम लाइटिंग मिलती है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एक्ज़ीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, “हम भारत में ‘रोशनी के त्योहार’ का सांस्कृतिक महत्व समझते हैं। इसलिए हम हर्ष और उल्लास से पूर्ण दिवाली उत्सव से पहले अपनी जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स पेश करके बहुत उत्साहित हैं। ये मेड-इन-इंडिया लाइट्स त्योहारों के वातावरण को और ज़्यादा आकर्षक बना देंगी,

और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की ब्रांडेड फेस्टिव लाइट्स प्रदान करेंगी। हमारी यह आकर्षक रेंज दिवाली के बाद भी शादियों, पार्टियों और अन्य समारोहों जैसे विशेष अवसरों को रोशन करती रहेगी। भारत में लाइटिंग उद्योग के एक अग्रणी ब्रांड के रूप में हम भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव और उच्च गुणवत्ता के लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मेड-इन-इंडिया ओरिएंट जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स कई आकृतियों, आकारों, रंगों और लंबाई में उपलब्ध होंगी, जो इस त्योहारों पर लोगों को तेज़ी और आसानी से अपनी जगह को त्योहारों की भव्यता से जगमगाने में मदद करेंगी। जॉयलाइट रेंज में सितारों सी टिमटिमाती चमकदार स्ट्रिंग लाइटों से लेकर सदा से आकर्षण प्रदान करने वाली दिया लाइट्स तक अनेक विकल्प हैं। ओरिएंट जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स सामान्य लाइटों से बहुत ख़ास हैं।

इनमें उच्च ल्यूमन आउटपुट, लंबे समय तक ओरिजिनल लाइट बनाए रखने, मोटे कॉपर वायर, और भारत के अनुकूल प्लग जैसी अनेक खूबियाँ हैं। कंपनी अपने ब्रांड स्टोर से विभिन्न कॉम्बिनेशन में जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स के बंडल्ड दिवाली गिफ्ट बॉक्स भी पेश कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन