सिन्धी अकादमी अध्यक्ष डा पारवानी की प्राथमिकता होगी सिन्धी भाषा ,संस्कृति का संरक्षण

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान सिन्धी अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.सुनील पारवानी ने झालाना संस्थानिक स्थित अकादमी कार्यालय में अकादमी अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस आयोजित समारोह में अध्यक्ष पारवानी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। समारोह में उपस्थित समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि समाज सेवा हेतु सदैव समर्पित एक कर्मठ एवं युवा कार्यकर्ता को अकादमी अध्यक्ष मनोनीत किया है।
डॉ.पारवानी ने अपनी भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि वे समाज के सभी वर्गों एवं साहित्यकारों के मार्गदर्शन में अकादमी को एक नये मुकाम तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित महानुभावों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व सौपा है उसे सभी के प्रयासों से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

पदभार ग्रहण समारोह में संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डा.सरोज कोचर, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक साफिया जुबेर, इकबाल खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर.तिवाड़ी, संजय बापना, पार्षद जय वशिष्ठ, पार्षद आशीष परेवा, पूर्व मेयर विष्णु लाटा, पं.सुरेश मिश्रा, सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा.लाल थदानी, अकादमी के नवनियुक्त सदस्य नारायण दास केवलानी, डा.दीपा थदानी, नरेश राघानी, 

मनोज ठाकवानी, बलदेव जीवनानी, सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी, हितेश आडवानी, गोबिन्द रामनानी, सतीश भाटिया, राजकुमार संगतानी, प्रिया ज्ञानानी, नीना मूलचंदानी, मनोज पारवानी, श्याम पारवानी, लक्ष्य पारवानी, रमेश मोटवानी, ओमी मोटवानी, दौतल तिलोकानी, नितिन पारीक, अमर गुरबानी, अशोक सेजवानी, रवि हेमलानी, अनूप टॉक, समीर सौमानी, भैरूलाल, आशीष, रोमा चांदवानी, हिमांशु शर्मा के साथ अलग-अलग पंचायतों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन