दिल्ली के मधु विहार में बढ़ती चोरियों से नागरिक परेशान

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। द्वारका जिले के डाबरी थाना अंतर्गत मधु विहार वार्ड के सातों ब्लाकों ए, ए वन, बी, बी वन, सी, सी वन एवम डी ब्लॉक में बिजली के पोल से लाइट सेट लगातार चोरी हो रही है जिनके कुछ सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। ऐसी चोरी की लगातार घटनाओं से मधु विहार की जनता भयभीत है कि कब किसके घर चोरी हो जाय। ऐसा माना जा रहा है की ये घटनाएं रात के दो बजे से चार बजे के बीच हो रही हैं। लाइट सेट के गायब होने से गुप्प अंधेरा छा जा रहा है और लोगो में भय व्याप्त है कि इस अंधेरे की सहायता से चोर घरों में चोरी कर सकते है।

सीसीटीवी में देखा गया है कि चोर किसी डंडे की सहायता से बल्ब सेट को तोड़ कर ले जाते है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सोलंकी ने बताया कि अलग अलग समय पर अलग अलग गलियों में चोर रोज ही चोरी को अंजाम दे रहे है। इसी बाबत सोलंकी ने थाना डाबड़ी एसएचओ तथा एसीपी तथा डीसीपी द्वारका को लिखित निवेदन करते हुए ज्ञापन दिया है जिसमे रात के वक्त पुलिस द्वारा दबिश देने की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है

 ताकि चिन्हित चोरों / स्माकियों (पुलिस रिकॉर्ड अनुसार) से पूछताछ की जाए तथा इन चोरों का गिरोह पकड़ा जा सके और वारदात पर अंकुश लग सके एवम स्थानीय लोगो को सकून मिले तथा भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। सोलंकी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने उपायुक्त , दिल्ली नगर निगम, नजफगढ़ जोन को भी लिखित निवेदन किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन