हिमाचल कल्याण सभा ने स्वर्ण जयंती वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -दिल्ली मे रह रहे हिमाचलियों के हित में सदैव तत्पर एवं समाज हित में सदैव साथ निभाने वाली दिल्ली की अहम सामाजिक संस्था हिमाचल कल्याण सभा के प्रधान राकेश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी के नेतृत्व में हिमाचल कल्याण सभा का स्वर्ण जयन्ती समारोह एवं वार्षिक महोत्सव सामुदायिक भवन लक्ष्मीबाई नगर नई दिल्ली में मनाया गया! समारोह में दिल्ली में रह रहे देवभूमि हिमाचल के, उद्योगपतियों एवं समाज की सेवा में कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं, व अलग-अलग शीर्ष पदों पर देवभूमि हिमाचल के केंद्र सरकार एवं दिल्ली सरकार में कार्यरत गणमान्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया! 

 दिल्ली में रह रहे देवभूमि हिमाचल के बच्चों ने हिमाचली संस्कृति एवं लोकगीतों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर सभी आए हुए मेहमानों का मन मोह लिया और यह संदेश दिया कि आप चाहे देश-विदेश के किसी भी कोने में रहो पर अपने प्रदेश की संस्कृति और भाषा को नहीं भूलना चाहिए! हिमाचल कल्याण सभा के महासचिव गोपाल दास एवं सांस्कृतिक सचिव राजेंदर ठाकुर ने बताया कि इस स्वर्ण जयन्ती समारोह में हिमाचल के लोक कलाकारों एवं लोक गायको को विशेष रूप से बुलाया गया था!

समारोह में दिल्ली अकादमी के कलाकारों ने भी हिमाचली गानों पर अपनी प्रस्तुति दी!इस समारोह में समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली हिमाचली सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया!अपनी कला एवं संस्कृति को देश विदेश में पहचान दिलाने के लिए डॉ कमला कौशिक को एवं "एक अलग पहचान "एन जी ओ की संस्थापिका यशोदा देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया!

कार्यक्रम के अंत में समारोह में आए मेहमानों ने हिमाचल से आए रसोईयों द्वारा विशेष रूप से तैयार स्वादिष्ट हिमाचली धाम का आनंद लिया!इस समारोह में "हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के अध्यक्ष कांशी राम वर्मा, महासचिव अश्वनी शर्मा पालमपुर सुधार सभा के अध्यक्ष विजय डोगरा, ज्वालामुखी विकास सभा के महासचिव राकेश चंदर, लेखक प्रोफेसर एस एस डोगरा, डोगरा ट्रस्ट दिल्ली के ट्रस्टी जितेंदर जामवाल,प्रमुख समाजसेवी प्रकाश शर्मा, 

सतीश बेदी,बाबा बालक मंदिर नोएडा के महंत स्वामी धीरज राणा,पुलिस उपाआयुक्त वीरेंदर पुंज, समाजसेवी के के सकलानी, काँगड़ा बैंक के निदेशक अविनाश शर्मा, उद्योगपति प्रेम सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम का मंच संचालन सभा के वरिष्ठ उपप्रधान के.एम.लाल ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन