ज्ञानेन्द्र रावत वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
ग्रेटर नौएडा। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत गलगोटिया यूनीवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में इनवायरमेंटल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किये गये। ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान बीते दशकों में उनके द्वारा किये गये पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महती योगदान के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद पद्म विभूषण डा० अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय, गलगोटिया यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो० मल्लिकार्जुन बाबू, 

नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार आई ए एस व मालदीव के पर्यावरणवेत्ता डा० अमजद अहमद व ईसडीए के अध्यक्ष/ महासचिव डा० जितेन्द्र नागर ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के जनक श्री चंडी प्रसाद भट्ट, वाशिंगटन से आये ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष पर्यावरण विशेषज्ञ डा० मारकण्डेय राय, बंकर मैन के 

नाम से विख्यात सी ओ 2 रिमूवल सिस्टम के विशेषङ मेजर जनरल डा० श्री पाल, सेंटर फार इनवायरमेंट स्टडीज, अन्ना यूनीवर्सिटी चेन्नई के प्रमुख प्रो० एस० गनपथी वैंकट सुब्रहमणियम, गलगोटिया यूनीवर्सिटी की प्रशासनिक प्रमुख डा० अनुराधा गलगोटिया व प्रो वाइस चांसलर आईईईई व सीएसई के सद्स्य प्रो० अवधेश कुमार सहित देश-विदेश के असंख्य पर्यावरणविदों, पर्यावरण विज्ञानियों व पर्यावरण विज्ञान के शोधार्थियों की मौजूदगी प्रमुख रूप से उल्लेखनीय थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन