डॉ. अनुभा जैन ने इंडिया एसोसिएशन कांग्रेस के राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया

0 ASHA PATEL 0
बैंगलूरू - 10वीं इंडिया एसोसिएशन कांग्रेस के कांफें्रस का आयोजन “एसोसिएशन पुनर्जागरणः पुनः खोज उद्देश्य“ विषय पर शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में किया गया। इंडिया एसोसिएशन कांग्रेस (आईएसी) के 10वें संस्करण में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) के अतिरिक्त सचिव और जानी मानी वरिष्ठ पत्रकार लेखिका डॉ. अनुभा जैन को प्रतिनिधित्व करने के लिये डैलीगेट के तौर पर आमंत्रित किया गया। डॉ. अनुभा ने आईएसी के मंच पर आरसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया। कांफें्रस में 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

उपस्थित लोगों में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक विधान सभा, बेंगलुरु के सदस्य बसवराज बोम्मई भी शामिल थे।  आईएसी विभिन्न उद्योगों के नेताओं और दिग्गजों का एक एसोसिएशन है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, महासचिव, कार्यकारी निदेशकों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, चैप्टर अध्यक्षों, कोषाध्यक्षों और बोर्ड के सदस्यों सहित निर्णय लेने वालो का यह एक ऐसा मंच था जिसने सम्मानित एसोसिएशन नेताओं को एकत्र होने और गहन चर्चाओं में शामिल होने, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमाओं से परे अवसरों और चुनौतियों की खोज करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन