बिजनस वर्ल्ड द्वारा आयोजित कान्क्लेव में जैनाचार्य लोकेश आंतरिक शांति के उपायों पर चर्चा

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
 मुंबई - व्यक्तियों को आत्म खोज एवं आध्यात्मिक विकास की गहन यात्रा पर मार्गदर्शन को समर्पित बिजनस वर्ल्ड द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कॉन्क्लेव ‘एम्ब्रेसिंग ईनर हार्मनी’ को 24 नवम्बर को सम्बोधित करेंगे विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक जैनाचार्य लोकेश। उन्होंने कहा कि प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान की खोज करके इस कार्यक्रम में उपिस्थत लोगों को आंतरिक शांति विकसित करने एवं अधिक सामंजस्य पूर्ण जीवन अपनाने के लिए अंतदृष्टि और माध्यम प्राप्त होंगे। यह आयोजन जीवन की चुनौतियों को अधिक लचीलेपन, सचेतना और उददेश्य की गहरी समझ के साथ पार करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए एक मार्गदर्शक होगा।

आचार्य लोकेश के साथ आध्यात्मिक गुरु स्वामी मुकुदानंद, ब्रह्माकुमारी की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख सिस्टर जयंती, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती, डॉ. अनुराग बत्रा - बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड के अध्यक्ष और प्रधान संपादक और एक्सचेंज4मीडिया के संस्थापक, योग लव की संस्थापक इरा त्रिवेदी, सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार, बीडब्ल्यू वेलबीइंग वर्ल्ड के सीईओ हरबिंदर नरूला और बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड की एजीएम कॉन्फ्रेंस प्रोडक्शन देविका कुंडू सेनगुप्ता भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन