सेन्ट्रल सेक्रेटेरिएट एन –जी इम्प्लईस यूनियन ने जताया सरकार का आभार

० लाल बिहारी लाल ० 
नई दिल्ली। सेन्ट्रल सेक्रेटेरिएट एन – जी इम्प्लईस यूनियन की नुक्कड सभा शास्त्री भवन में आयोजित हुई जिसमे विभिन मंत्रालयों से आए सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया । यूनियन द्वारा राज्य मंत्री कार्मिक विभाग ,भारत सरकार एवं समस्त अधिकारियों/ कर्मचरियों कार्मिक विभाग, भारत सरकार का आभार प्रकट किया और उनके दिशा निर्देश में सी. एस. एस /सी .एस .सी .एस / एम.टी.एस कैडर के कल्याण हेतु बहुत से कार्य किए गए 

जैसे हाई कोर्ट / केट के आदेशों को लागू कर हजारों कर्मचारियों को पदोन्नत किया तथा कैडर समीक्षा समिति आदि का गठन किया गया साथ ही साथ सरकार से अनुरोध भी किया गया की निम्नालिखित मांगो पर भी सहानुभूति पूर्वक जल्द से जल्द पूरा करने पर विचार किया जाये- एस. एस. ए /सी .एस .सी .एस / एम.टी.एस कैडर के लिए गठित कैडर रिव्यू समिति की रिपोर्ट यूनियन की सिफारिशों के साथ जल्द जारी हो l  जे. एस. ए के नए (3600) पद सृजन किए जाए तथा सभी पद कार्यरत पात्र एम.टी.एस कर्मचारियों को पदोन्नत कर भरे जाए l

 एम.टी.एस से जे. एस. ए पदोन्नती पर दो इंक्रीमेंट दी जाए I दिव्यांग पदोन्नती कोटा 2017 से लागू किया जाए I नोशनल फिक्शेशन किया जाए I सभी कैडर में पदोन्नती हेतु समबंधित सेवा अवधि ( रेजिडेंशियल पीरियड ) को कम किया जाए I  पुरानी पेंशन योजना की 2004 से पुनः बहाली की जाए I आठवें वेतन आयोग के गठन कि घोषणा दिसम्बर 2023 तक की जाए l  सभी पात्र जे. एस. ए को एस.एस. ए पदोन्नत किया जाए I  एम.टी.एस से जे. एस. ए (2018) जे. एस. ए से एस.एस. ए (2017-18) विभागीय परिक्षा परिणाम जल्द घोषित होI अंत नें यूनियन के महासचिव घनश्याम चौहान ने आये सभी सर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन