Rajasthan मेरे संघर्ष को मुकाम दिलवा दो इस बार : भारद्वाज

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गोल्यावास के किसान मार्केट में जनसंपर्क किया। यहां पर भारद्वाज को लोगों ने बैंड-बाजा के साथ घोड़ी पर बैठाकर घुमाया। लोगों ने भारद्वाज का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों और मातृशक्ति को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि पिछली बार आप लोगों ने अशोक लाहोटी को घोड़ी पर बैठकर घुमाया था और विधायक बनाया था। इस बार मुझे भी घोड़ी पर बैठकर घुमाया है। भारद्वाज ने हाथ जोड़कर कहा कि अब मुझे सीधे राजस्थान विधानसभा में उतारना। मेरी एक डिमांड तो पूरी हो गई।
उन्होंने कहा कि बिना कोई पद के विधानसभा में विकास के अनेक कार्य कराए। क्या आप लोगों को वे कार्य बताने की जरूरत है। मैंने आने के बाद भी इतने विकास कार्य करा दिए, उतने तो विधायक भी नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा में कोई भी कार्य नहीं किया, लोगों को आपने 20 साल दिए हैं। वे सभी बड़े लोग थे, मैं तो आपकी तरह ही किसान का बेटा हूं। क्या आपके इस भाई और बेटे को इस बार 5 साल आशीर्वाद बनता है या नहीं। उन्होंने कहा कि 5 साल के लिए मुझे भी मौका दो। उन्होंने कहा कि जब आपका भाई और बेटा पुष्पेंद्र भारद्वाज विधायक बनेगा तो फिर आप सोच सकते हो कि विकास की गंगा बह निकलेगी।
 उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले 5 साल से हर पल- हर घड़ी मैं आपके साथ ही खड़ा रहा। पिछले 5 साल से विधानसभा में जो मेरा संघर्ष चल रहा है, आप सभी के आशीर्वाद से उसे इस बार मुकाम मिल जाए। मैं आप सभी का ॠणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप हर बार बीजेपी को वोट देते हो, फिर भी वह आपका अहसान मानने के बजाय अपना अधिकार मानते हैं।
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ सांगानेर बाजार में 51 प्रण पदयात्रा निकाली। स्टेडियम से यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो सीटीएस बस स्टैंड, मैन मार्केट मार्केट तिराहा, टेंपो स्टैंड, सुनार गली, हलवाई गली, मालपुरा गेट, सुईवाल चैंबर और नगर निगम रोड होते हुए सांगानेर स्टेडियम में ही जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पदयात्रा का विभिन्न जगहों पर व्यापारियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। दीवाने भारद्वाज का माला पहनकर भी सत्कार किया। इस दौरान भारद्वाज ने बताया कि विधायक बनने के बाद वे सांगानेर में व्यापारियों के लिए विशाल टेक्सटाइल पर का निर्माण कराएंगे।

 रंगाई छपाई उद्योग के न्यायिक व्यवधानों का स्थाई समाधान करवाएंगे। कार्मिकों और श्रमिकों के लिए बीमा जैसी योजनाएं लाई जाएगी। ‌ बाजारों का सौंदर्यीकरण और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जाम से बचाने के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। 200 फीट रोड पर वैध दुकानों को हटाए बिना स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

 भारद्वाज ने विजयपथ चौराहा स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने वार्ड 77 में वरिष्ठ जनों के साथ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने वार्ड 66, वार्ड 67, वार्ड 71, वार्ड 77, वार्ड 79 और वार्ड 83 में जनसंपर्क किया। साथ ही 51 प्रण को लेकर यात्रा भी निकाली। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन