समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्यों का विशिष्ट समारोह,सेवा सम्मान 2023

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - निस्वार्थ सेवा एवं परोपकार के कार्यों में संलग्न मानवीय उपलब्धियां को सम्मान देने का समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्यों का विशिष्ट समारोह,सेवा सम्मान 2023,16 दिसंबर को वसंत कुंज के AICTE हाल में आयोजित किया जा रहा है l इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से अनेक प्रकार की सेवा और सहयोग के माध्यम से वंचित, उपेक्षित और पीड़ित समाज को एक पायदान ऊपर उठाने का प्रयास किया l

सेवा सम्मान 2023 समाज की सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, यह केवल सम्मान का कार्यक्रम नहीं अपितु ऐसे सम्पूर्ण समाज की एकजुटता का भी प्रमाण है जिन्होने समाज सेवा में स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत कर सम्पूर्ण समाज को प्रेरणा दी l साथ ही विभिन्न सेवा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्थाओं को एक साथ, एक मंच पर लाने का प्रयास भर है l कुल मिलाकर सभी मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन