लैंगिक संवेदनशीलता हेतु मीडिया कार्यशाला 20 को जेंडर समानता हेतु होगा प्रशिक्षण

० आशा पटेल ० 
जोधपुर। यूनिसेफ़ एवं फ्यूचर सोसाइटी की नई पहल "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" का सत्र 20 दिसम्बर को सूर्यनगरी जोधपुर में होगा। ये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरटीडीसी होटल घूमर (ओल्ड हाई कोर्ट रोड़) में आयोजित होगी जिसमें मीडिया जगत के दिग्गज शामिल होंगे। प्रिंट मीडिया से लेकर टीवी और डिजिटल के विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाले पत्रकारों के लिये आयोजित की जाने वाली 
इस वर्कशॉप में वरिष्ठ जेंडर विषय विशेषज्ञ और शिक्षाविद् नसीरुद्दीन द्वारा तैयार किए गए ट्रेनिंग मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य है मीडिया के माध्यम से समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने का प्रयास करना। महिला अधिकारों, महिला समानता, महिलाओं के मुद्दें समाज के सामने रखना और ये सुनिश्चित करना कि पत्रकार सक्रिय भूमिका कैसे निभा सकते है व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए इन मुद्दों को सामने लाना क्यों जरूरी है।
यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अंकुश सिंह ने बताया कि परंपरागत और न्यू मीडिया दोनों माध्यमों में ही महिलाओं से जुड़े पक्षों को उजागर करना जरूरी है। इस विषय पर पत्रकारों का समाज से निरंतर संपर्क रहता है, ऐसे में बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को “लैंगिक संवेदनशील” बनाने में उनकी भूमिका बढ़ाई जा सकती है। द फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का आयोजन "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान” अभियान के तहत किया जा रहा हैं।

 इसकी शुरूआत इन्दिरा गांधी पंचायती राज भवन, जयपुर में 2 नवम्बर को हुई थी जिसमें मुख्य अतिथि पीबीआई की सहायक महानिदेशक ऋतु शुक्ला थी। जोधपुर के बाद अलवर और दुसरे संभागों में भी मीडिया के वरिष्ठ लोगों के साथ फिल्ड विजिट, प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सभी सत्रों में मीडिया के माध्यम से इस विषय पर समाज को साथ लेने के प्रयासों पर चर्चा होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन