मणिपाल विवि के दीक्षांत में 969 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

० आशा पटेल ० 
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर का ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया। इस समारोह में 2022-2023 बैच के कुल 969 विधार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर डॉ नलिन मेहता, यूनेक्स्ट लर्निग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अंबरिश सिन्हा शामिल हुए। पहले दीक्षांत समारोह में प्रबंधन एंव आईटी विषय क्षेत्रों में एमबीए और एमसीए के 969 विधार्थियों ने मुख्य अतिथि के हाथों से डिग्री ली।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. गोपाल कृष्ण प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जवाहर मल जांगीऱ, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, ऑनलाइन शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ मल्लिकार्जुन गड्डपा, परीक्षा नियंत्रक दासरी नागराजु, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. पूजा शर्मा, समस्त कार्यक्रम एंव पाठ्यक्रम समन्वयक शामिल थे।  विश्वविदयालय के प्रेसिडेंट प्रो. गोपाल प्रभु ने मुख्य अतिथि प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जांगीर ने गेस्ट ऑफ ऑनर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
 प्रो. प्रभु ने विगत वर्षों में विश्वविदयालय द्वारा हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक माध्यम प्रदान करते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में करियर के लिए उपयुक्तता बढ़ाता है। इसी के साथ उन्होंने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एंव गेस्ट ऑफ ऑनर, सभी सम्मानित शिक्षाविद्, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए 

कहा कि मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, का ऑनलाइन शिक्षा निदेषालय ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में नये मुकाम हाशिल करते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु संकल्पबद्ध है।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मेहता ने ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के पहले दीक्षांत समारोह में सभी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त करने वाले उपाधियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि समय और स्थान की बचत ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स छात्रों को खुद के अनुसार समय और स्थान की चयन करने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं, 

जिससे वे अपनें अन्य कार्यों को संतुलित कर सकते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर सिन्हा नें कहा कि ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक माध्यम प्रदान करते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में करियर के लिए उपयुक्तता बढ़ाता है।  प्रो प्रेसिडेंट प्रो. जांगिर नें अपने स्वागत भाषण में इस समारोह में आये मुख्य अतिथि एंव गेस्ट ऑफ ऑनर, सभी विद्यार्थीयों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। 

इसके साथ ही कहा कि आॅनलाइन डिग्री प्रोग्राम भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया दृष्टिकोण प्रदान कर रहे हैं, जो छात्रों को नवीनतम तकनीकी और शैक्षणिक विकासों के साथ तैयार करने में मदद कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ गड्डपा नें स्नातकों की प्रस्तुति करतें हुये कहा कि डिजिटल युग के साथ अनुरूप ऑनलाइन शिक्षा डिजिटल युग में शिक्षा के साथ अनुरूप है, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकी और डिजिटल कौशलों का स्वाधीनता से परिचित कराया जा सकता है।

 मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलसचिव डॉ.नीतू भटनागर ने. कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, अन्य सम्मानित अतिथिगण, अभिभावक गण, शिक्षक गण, विश्वविद्यालय प्रबन्धन, समस्त कर्मचारी एवं उपाधि से सम्मानित सभी विद्यार्थीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन