कहानीकार भावना शर्मा 'भागीरथी साहित्य सम्मान' से सम्मानित

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली। ट्रू मीडिया समूह हरिद्वार में ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 में कहानीकार भावना शर्मा को हिन्दी के प्रचार-प्रसार व उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए ’भागीरथी साहित्य सम्मान' से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अमेरिका से साहित्यकार इंद्रजीत शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ. अशोक मैत्रेय ( अध्यक्ष ), स्वागत अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति विशिष्ट अतिथि रमा शर्मा, जापान , डॉ. अंजना सिंह, डॉ. सूक्ष्म लता महाजन और ओमप्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

सम्मान उपरांत सुश्री शर्मा ने कहानी पाठ किया एवं हिन्दी भाषा के विस्तार की परियोजना साझा की।
 भावना शर्मा कहानीकार हैं, जिनके दो कहानी संग्रह आ चुके हैं। हाल ही मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से पुरस्कृत मातृभाषा डॉट कॉम का आप सम्पादन भी करती हैं। साथ ही, इस आयोजन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चावला भी सम्मानित हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर