वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में भोजपुरी सिनेमा पर 'कभी अलविदा ना कहना'

० संत कुमार गोस्वामी ० 
मुंबई - एक्टर और प्रोड्यूसर यश कुमार की नई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का वर्ल्ड प्रीमियर 9 दिसम्बर को फिल्म का प्रीमियर शनिवार शाम 5 बजे से भोजपुरी का टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया जायेगा. इस फिल्म का पुनः प्रसारण 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा. यश कुमार की यह फिल्म रिश्तों के महत्त्व पर आधारित है, जिसे दर्शकों अब अपने परिवार के साथ घर में बैठ कर देख सकेंगे.
यश कुमार ने कहा कि फिल्म की कहानी पति के प्यार और समर्पण की इमोशनल कहानी है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है, जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार भी करता है और उसकी खुशी के लिए त्याग भी करता है. इसी स्टोरी लाइन पर इस फिल्म की कहानी बुनी गई है. इसमें यश कुमार अपने पिता के दोस्त की बेटी से उस हाल में शादी करता है, जब उसकी बेटी एक एक्सीडेंट में कोमा में चली जाती है. फिर यश उसे कोमा से बाहर लाता है, लेकिन फिर हालत ऐसे बनते हैं कि यश को अपनी पत्नी की शादी उसके पसंद के लड़के से करवानी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि ''कभी अलविदा ना कहना' एक सम्पूर्ण पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है. यह फिल्म भोजपुरी को रिप्रजेंट करे, इसका प्रयास किया है. मेकिंग भी बड़े लेवल पर हुई. फिल्म के गाने और संवाद के साथ एक्शन भी नायाब हैं. इसलिए मैं भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करूंगा कि आप अभी हमारी फिल्म के ट्रेलर को देखें. 'कभी अलविदा ना कहना' में यश कुमार और रक्षा गुप्ता के अलावा पवन सिंह की हीरोइन डिम्पल सिंह की भी झलक दिखने वाली है.
इसके अलावा अमित शुक्ला, अनीता रावत, विनोद मिश्रा, सबा खान, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, पूनम वर्मा, संजीव मिश्रा और नीलू यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार शेखर मधुर हैं.पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. कहानी खुद यश कुमार ने लिखी है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर