वीर साहिबजादो ने राष्ट्र के लिए दिया था बलिदान

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून - गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बीरबल दिवस संगोष्ठी व फिल्म प्रदर्शनी में अतिथि जनों ने बलिदानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार गुरजीत सिंह प्रधान ने भारत रक्षा मंच के द्वारा देश के वीर महापुरुषों के जन्म जयंतीयों पर संगोष्टियां आयोजित करने की पहल की सराहना कि आए हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अतिथि जानों छात्र-छात्राएं मातृ शक्ति व प्राध्यापक बंधुओं को भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी संबोधित करते हुए कहा देश के अंदर कोई ऐसा संगठन होना
 अत्यंत आवश्यक था जो समाज के लिए जो गैर राजनीतिक रूप में हमारे देश के वीर बलिदानियों की जीवन चरित्र को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें इन वीर बलदानियों ने देश के लिए बलिदान दिया है आज समाज को जरूरत है हम भी उनके बलिदान को याद करके गौरव के अनुभूति करें व मां भारती की सेवा में अपने आप को समर्पित करें आज भारत देश मुगल आक्रांताओं ने आजाद देश के वीर महापुरुषों और बलदानियों के त्याग व संघर्ष के कारण सभवं हुआ पूर्व की सरकारों ने हमारे देश के इन वीर महापुरुषों को इतिहास में छोटा यह मिटाने का कृत्य किया है

 आज समय है हमें राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित व पोषित लोग भारत रक्षा मंच का साथ दें हम उत्तराखंड वासियों को यह विश्वास दिलाते है जो हमने भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ता व समाज के माध्यम से हमने बीड़ा उठाया है हम देश व उत्तराखंड से बांग्लादेशी घुसपैठ मिटाएंगे और उनकी पहचान करके भारत देश से बाहर व राज्य में घुसपैठ विरोधी कठोर कानून बनाने के लिए जन समूह के साथ संघर्ष करेंगे उत्तराखंड के अंदर पहली बार भारत रक्षा मंच के द्वारा आ रहे 

बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ ऐतिहासिक पद यात्रा विकास नगर में 28 जनवरी से पूरे उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हमारे के खिलाफ पद यात्रा का आयोजित कर रहें है समाज में अंदर नशे की खेप का आना लव जिहाद लैंड जिहाद व हिंदू हितों का नुकसान व रोजगार का छिना जाना जैसेमुद्दों प्राथमिकता के साथ पद यात्रा में उठाऐगे इन यात्रों में मातृशक्ति युवा शक्ति व्यापारी बंधुओं व समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता होगी भारत रक्षा मंच छोटी-छोटी बैठके व संगोष्ठी पर्चा वितरण व लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया बन्धुओं के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक भारत रक्षा मंच कार्यों व उद्देश्यों तक ले जाएंगे 

इस अवसर पर युवा मंच प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता सरदार गुरजीत सिंह सरदार जत्थेदार तीर्थ सिंह सूदन मिशन गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बलवंत सिंह राणा, भारत रक्षा मंच के प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री युवा मंच विपुल गुप्ता, विकास अग्रवाल पराग अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजेश गौड़, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राकेश उनियाल , सुधीर कला, अरविंद शर्मा, उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर