डिस्पोजल कंपनी ने ग्रीन फ्यूचर के लिए अनोखी पहल की

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : 
नागिन सॉस एक अलग और खास उत्साह और मसाला प्रेमियों को तत्काल टेस्ट अपग्रेडेशन प्रदान करने के मिशन के साथ स्थापित एक ब्रांड है। भारतीय मसालों की नए स्वाद के साथ पेश करते हुए और ग्राहकों से सीधे जुड़कर, नागिन सॉस विभिन्न स्वादों के लिए डिजाइन किए गए खास स्वाद वाले, हाई क्वालिटी वाले उत्पाद प्रदान करता है। 
द डिस्पोजल कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी में ग्लोबल लीडर ने एक नया बदलाव करते हुए भारत के मसालेदार स्वाद को एक नया टच देने वाले प्रमुख ब्रांड, नागिन सॉस के साथ एक सहभागिता की है। ये नई शुरुआत प्लास्टिक प्रदूषण संकट को दूर करने और फूड इंडस्ट्री में सस्टेनेबल प्रोसेसज को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

टीडीसी, जो कचरे को कम करने और प्लास्टिक को एक बहुमूल्य संसाधन में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित प्रभावशाली पार्टनर्स को लगातार अपने साथ जोड़ रही है। इस प्रयास में अग्रणी सेलिब्रिटी-सपोर्टेड ब्रांड हैं जैसे कि कृति सेनन की हाइफन, आलिया भट्ट की एड-ए-मम्मा, अनुष्का और विराट कोहली की ब्लू ट्राइब फूड्स, और दीपिका पादुकोण की 82.ई, जिनमें से सभी ने अपने मिशन को टीडीसी के इनोवेटिव सॉल्यूशंस के साथ जोड़ा है।

भाग्यश्री जैन, संस्थापक, द डिस्पोजल कंपनी ने कहा कि ‘‘नागिन सॉस के साथ साझेदारी एक सस्टेनेबल और पर्यावरण के प्रति जागरूक भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक साथ काम करके, हमारा लक्ष्य फूड इंडस्ट्री में वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसेज में सकारात्मक बदलाव लाना और दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करना है।’’

भारत के मसाला सॉस में बदलाव लाने के मिशन के साथ स्थापित नागिन सॉस, आपके टेबल पर एक नया दृष्टिकोण लाता है। ब्रांड हाई क्वालिटी, अलग फ्लेवर्ड वाले टेस्ट अपग्रेड्स प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो फूड इंडस्ट्री में यथास्थिति को चुनौती देता है। 
अर्जुन रस्तोगी, संस्थापक, नागिन सॉस का कहना है कि ‘‘हम भोजन को बेहतर बनाने में विश्वास करते हैं, और इसमें पर्यावरण पर हमारे प्रभाव के बारे में सचेत विकल्प बनाना शामिल है। डिस्पोजल कंपनी के साथ साझेदारी स्थिरता और दायित्वपूर्ण बिजनेस प्रेक्टिसिज के हमारे मूल्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।’’

यह साझेदारी न केवल प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने बल्कि सस्टेनेबल प्रोसेसज को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। टीडीसी और नागिन सॉस सिंगल-यूज प्लास्टिक को कम करने, एथिकल वेस्ट रिकवरी प्रोग्राम्स को लागू करने और रीसाइक्लिंग के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस तलाशने के उद्देश्य से पहल पर सहयोग करेंगे। मसाला-आधारित स्वाद अपग्रेड्स के लिए नागिन सॉस की इनोवेटिव एप्रोच और वेस्ट मैनेजमेंट में टीडीसी की विशेषज्ञता एक मजबूत गठबंधन बनाती है। दोनों संगठन पर्यावरण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) एक ग्लोबल गठबंधन है जो कचरे यानि वेस्ट को कम करने, जिंदगी को रिवाइव करने और प्रकृति के संतुलन को बहाल करने के लिए समर्पित है। ब्रांडों, सरकारों और समुदायों के साथ सहयोग के माध्यम से, टीडीसी प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन विकसित और अमल में लाता है। एथिकल रिकवरी, सेफ डिस्पोजल और सस्टेनेबल प्रेक्टिसिज के माध्यम से, टीडीसी का लक्ष्य पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक और सस्टेनेबल भविष्य बनाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन