राजस्थान के स्टार्टअप में फंडिंग के लिए मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन करेगी प्रयास

० आशा पटेल ० 
जयपुर। मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव सचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा राजस्थान के स्टार्टअप में अधिक से अधिक फंडिंग आए इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में स्टार्टअप कमेटी के पदाधिकारी के अलावा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के विदेश में मारवाड़ी बिजनेस मित्र एवं देश के विभिन्न राजस्थान उद्योग मित्रों ने भी भाग लिया एवं राजस्थान के स्टार्टअप में फंडिंग के लिए अपनी विशेष रुचि दिखाई।

कार्यशाला के दौरान मारवाड़ी बिजनेस मित्र जो कि आस्ट्रेलिया, कनाडा ,जर्मनी ,नीदरलैंड ,दुबई, स्पेन ,यूके एवं अमेरिका से जुड़े हुए प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थान में कृषि से संबंधित स्टार्टअप एवं आईटी से संबंधित स्टार्टअप में अपनी निवेश की इच्छा जाहिर की | इस अवसर पर स्टार्टअप कमेटी के सदस्यों ने प्रेजेंटेशन दिया , इस प्रेजेंटेशन के दौरान यह बताया गया कि जिन स्टार्टअप्स को फंडिंग चाहिए उनको फंडिंग की आवश्यकता के लिए वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी रूप से जांच कर उसे प्रेजेंटेशन एवं उस व्यक्ति की आवश्यकताओं को प्रवासी राजस्थानियों के सामने रखा जाएगा एवं संस्था के द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को निवेश से संबंधित जो भी आवश्यक सूचनायें चाहिए

 वह भी इन तकनीकी विशेषज्ञ के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और संस्था सेतु के रूप में काम कर प्रवासी राजस्थानियों एवं स्टार्टअप के बीच में एक संवाद स्थापित कर उन सभी वित्तीय तकनीकी जरूरत पर अपनी निशुल्क राय उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर गर्ग ने बताया कि, मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन का मूल उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान से जोड़े रखता है एवं राजस्थान के जो युवा अपना उद्यम लगाना चाहते हैं एवं जिनको किसी तरीके से वित्तीय संसाधनों की कमी है उन कमी को पूरा करने के लिए एमआईएफ प्रवासी राजस्थानियों एवं युवाओं के बीच एक ब्रिज का काम करेगा एवं दोनों को तकनीकी एवं वर्चुअल प्लेटफार्म संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ,

 जिससे राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश के अवसर प्रवासी राजस्थानी को मिले एवं राजस्थान को युवाओं को देश में विदेश में अपने स्टार्टअप का परचम पहनने का मौका एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अफसर उपलब्ध हो सके| इस अवसर पर राजस्थान उद्योग मित्र जो कि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद के प्रवासी राजस्थानी है उन्होंने भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से इस कार्यशाला में भाग लिया एवं इन प्रवासी राजस्थानियों ने भी इन स्टार्टअप में निवेश की इच्छा जाहिर की|

कार्यशाला के दौरान स्टार्टअप कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शीघ्र ही मारवाड़ी इंटरनेशनल प्रदेश के द्वारा इस तरह की और भी बहुत सारी वर्चुअल मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने का मौका मिले इसके लिए एमआईएफ ने राज्य सरकार से जमीन आवंटन के लिए भी अनुरोध किया है जिससे राजस्थान में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बिजनेस सेंटर बनाया जा सके और राजस्थान के प्रवासी राजस्थानियों को उसे इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर के माध्यम से जोड़कर राजस्थान में नए निवेश के अवसर उपलब्ध करा सके|

कार्यशाला में स्टार्ट ऑफ कमेटी के सदस्य सीए दिनेश विजय, नरेंद्र मित्तल ,दिनेश जैन, संजय शारदा, संजय जैन, विनीत जैन, अशोक जलन, अमित गुप्ता, मानस एवं नमन गर्ग ने अपने विचार रखे एवं वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विदेशो देश - विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानी आदित्य सिग्नल, विनय कुमार, तुषार चालान, सुनील कंचल, रविंद्र अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पंकज मुंद्रा, प्रतीक शर्मा , संजय गट्टानी , राजेंद्र पी कुमार ,उत्तम अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी आदि ने भी स्टार्टअप फंडिंग से संबंधित अपने विचार रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन