लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा : कांग्रेस

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार को बने हुए एक माह से अधिक हो गया, किन्तु कोई कार्य नहीं किया जा रहा केवल और केवल युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इसके अतिरिक्त कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का ही कार्य किया जा रहा है, सरकार के मंत्री काम करने की बजाए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, कोई डॉक्टर के कीड़े पड़ने की बात कह रहा है,
कोई ट्रांसफर करने की बात कर रहा है, कोई कह रहा है कि बच्चे ज्यादा पैदा करो, ऐसी बयानबाजी राजस्थान सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही है जबकि प्रदेश में बलात्कार, लूट जैसी घिनौनी घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है, कानून व्यवस्था एकदम कमजोर पड़ रही है । डोटासरा ने कहा कि गौशालाओं में गायें मर रही है किंतु सरकार का काम करने पर ध्यान नहीं है विकास कार्यों को वर्क ऑर्डर बंद कर रोका जा रहा है ।

 उन्होंने कहा कि यह भाजपा की पर्ची सरकार प्रदेश में लोगों के समक्ष अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर माता-बहनों को सुरक्षा मुहैया करवाये। ठंड के मौसम में परेशान गरीबों के लिए रैन बसेरे लगे, इंदिरा रसोई का नामकरण तो बदल दिया किंतु और अधिक क्या सुविधा रसोई घर में दी जा सकती है इस पर कोई ध्यान नहीं है।

 उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कार्य नहीं किया 100 दिन के कार्य योजना बनाने की घोषणा की थी लेकिन किसी विभाग की कार्य योजना नहीं बनी, ऐसा लगता है कि कार्य योजना बनाने में ही 100 दिन लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कहीं सरकार नजर नहीं आ रही है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वास्तविकता जनता के सामने आ गई है तथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासी के हितों के लिए संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा तथा इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर