जयपुर एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति : गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

० आशा पटेल ० 
 जयपुर एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं का सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह रामबाग परिसर स्थित जनमंगल खेल मण्डप पर बड़े ही गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह , न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर रहे । 
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उपस्थित भावी पीढी का आह्वाहन किया कि वे भारत को विकसित देशों की श्रेणी में ले जाने के लिये आर्थिक राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अग्रणी भूमिका निभाए। कार्यकम में एन.सी.सी. (बॉयज एण्ड गर्ल्स), स्काउट्स एवं गाइडस तथा बैग पाइपर बैण्ड परेड में शामिल हुए। लगभग 500 स्टूडेन्ट्स की मास ड्रिल आकर्षण का केन्द्र रही।

 सुबोध शिक्षा समिति की सभी 19 शिक्षण संस्थाओं से वर्षभर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे स्टूडेन्ट्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भारतः एक ओजस्वी गणतंत्र थीम पर आधारित की प्रस्तुति भी दी गयी। नृत्य नाटिकाओं के जरिये भारत की विकास यात्रा को दर्शानें की कोशिश की। इस अवसर पर सुबोध शिक्षा के अध्यक्ष नवरत्न मल कोठारी, 

मानद् सचिव सुमेर सिंह बोथरा एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई की | कार्यक्रम के अन्त में सुबोध शिक्षा समिति के जॉइंट सैक्रेटरी विनोद लोढ़ा ने धन्यवाद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर