मधु विहार स्थित प्राइमरी स्कूल के रास्ते में फैला सीवर का पानी, बच्चों,अभिभावक,स्थानीय निवासी बेहाल

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - मधु विहार सी ब्लॉक नगर निगम प्राइमरी स्कूल जाने के रास्ते में तथा गली न 6 में सीवर का पानी भर जाने से जहां आस पास के निवासी परेशान है वहीं स्कूली बच्चे स्कूल जाने से घबरा रहे है। दोनो पालियों में चलने वाले स्कूल में बच्चों को छोड़ने वाले बुजुर्ग दादा दादी, माता पिता बड़ी मुश्किल से बच्चो को स्कूल छोड़ पा रहे है।
इन स्थितियों को देखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इसे नही ठीक किया जा सका है। सोलंकी ने जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती एवं मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा से निवेदन किया है कि स्कूल के बच्चों एवं बच्चियों की समस्या को देखते हुए इन्हे तत्काल साफ करवाया जाए।

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सेकेट्री महेश मिश्रा ने बताया की यह स्थिति पूरे सी ब्लॉक की है अगर अभी भी जल बोर्ड की आंख न खुली तो संभावित है की इन परिस्थितियों के मद्देनजर स्थानीय लोगो का जान माल़ का बहुत नुकसान होगा जिसके जिमेदार दिल्ली जल बोर्ड एवम संबधित सभी अधिकारी होंगे जिनसे हम आए दिन परिस्थितियों से अवगत कराते है एवम निवेदन करते रहते है।

सोलंकी ने मांग की है जो डीप सीवर का काम 45 दिनों में पूर्ण होना था जो की 1 साल उपरांत भी पूर्ण नहीं हुआ जिसके वजह से लोग नरकीय स्थिति भोग रहे है इसलिए इस की जांच की जाए एवम इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर