राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रामलक्ष्मण गुप्त ने किया झंडारोहण

० योगेश भट्ट ० 
जयपुर । राजस्थान योग प्रतिष्ठान, योग निलयम के कार्यालय पर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष 92 वर्षीय रामलक्ष्मण गुप्त एवं सचिव पं. सुरेश मिश्रा द्वारा  झंडारोहण किया गया । राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के एक गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है, जो एक संवैधानिक नींव का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस को 75 वर्ष पूरे हो चुके है और इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।
राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है । इस वर्ष 2024 में भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । गणतंत्र दिवस को हम सबने अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और राजस्थान योग प्रतिष्ठान के कार्यालय पर झंडारोहण किया और हमने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के कुछ नियम कायदे के साथ तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर फोल्ड करके रख लिया है। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये।

इस अवसर पर अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त, संरक्षक एच.सी. गणेशिया, सचिव-पं. सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, निदेशक/उपाध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र कुसुम, अति. निदेशक डीपीआर गोविन्द्र पारीक, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सदस्य मुकेश मिश्रा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, सुनील कुमार जैन, पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, विक्रम स्वामी, अविकुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन