श्रमिक वर्ग की 101 कन्याओें का शाही अंदाज में निःशुल्क विवाह

० आशा पटेल ० 
जयपुर। एशिया के सबसे बड़े वैडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट के दौरान सामाजिक सहभागिता का अनूठा नजारा देखने को मिलेगा। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनन्ता स्पा एण्ड रिसॉर्ट जयपुर में 4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन में वैडिंग सेक्टर से जुडे़ श्रमिकों की 101 कन्याओं का रंग-बिरंगी रोशनी, हाईटेक म्यूजिक, भव्य सजावट और राजसी अंदाज में निःशुल्क विवाह होगा। डेस्टिनेशन वैडिंग के रूप में होने वाले भव्य विवाह समारोहों में बतौर तकनीकी कर्मचारी, टैन्ट, हलवाई, कैटरिंग, सजावट आदि से जुड़े कामगारों की 101 कन्याओं का विवाह होगा,

 जिसमें कॉर्पोरेट के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का संगम नजर आएगा। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को साथ लेकर चलने की भावना पर आधारित डब्ल्यूवी कनेक्ट के दौरान देश-विदेश से वैडिंग इंडस्ट्री से जुड़े मेहमान भव्य स्वरूप में होने वाली इस अनूठी शादी में कन्याओं को आशीर्वाद देने आएंगे। इसी क्रम में अनन्ता रिसॉर्ट जयपुर में फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी हुई, जिसमें रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवीन्द्र प्रताप सिंह, वैडिंग वाउ की डायरेक्टर नंदिनी विजय, वैडिंग एक्सपर्ट गुंजन सिंघल सहित वैडिंग व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।

कामगारों के सपने पूरे करना हमारी जिम्मेदारी- नंदिनी डब्ल्यूवी कनेक्ट में 101 वैडिंग्स की अवधारणा को सर्वप्रथम चेन्नई निवासी एन. दक्षिणामूर्ति ने साकार किया जब उन्होंने वैडिंग व्यवसाय से जुड़े श्रमिकों के मन को टटोला और पाया कि देश-विदेशों में होने वाली शादियों को भव्य स्वरूप देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है, लेकिन अपनी बेटियों का विवाह इस स्वरूप में करना उनके लिए सिर्फ कल्पना मात्र है। ऐसे में उन्होंने चेन्नई के महाबलीपुरम इलाके में 2023 के दौरान सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक वर्ग की 101 कन्याओं का राजसी समारोहपूर्वक विवाह करवाकर उन पिताओं की कल्पना को मूर्त स्वरूप प्रदान किया और अब गुलाबी नगरी जयपुर उनके इस अनूठे अभियान का गवाह बनने जा रही है।

 वैडिंग वाउ की डायरेक्टर नंदिनी विजय का कहना है कि कामगारों के सपने पूरे करना हमारी जिम्मेदारी है और इसे पूरा करने के लिए पूरी इंडस्ट्री के लोग जुट रहे हैं। वीणा म्यूजिक एण्ड इवेंट्स के सीईओ प्रशांतजीत मालू को पिंकसिटी की 101 वैडिंग्स का कन्वीनर बनाया गया है, जिसमें वैडिंग एक्सपर्ट गुंजन सिंघल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स, क्यू इवेंट्स दिल्ली और डिस्कवरी इवेंट्स द्वारा शाही सजावट कर प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान वैडिंग सेक्टर के विभिन्न पहलुओं पर तीन दिन तक परिचर्चा, सहयोगियों का अभिनंदन सहित अनेक कार्यक्रम भी होंगे।

डब्ल्यूवी कनेक्ट के सफल आयोजन में वैडिंग सेक्टर से जुड़े प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इनमें फाउण्डर एन. दक्षिणामूर्ति के अलावा क्यू इवेंट्स के डायरेक्टर रितुराज खन्ना, मैप्सोर के डायरेक्टर प्रीतेश शर्मा, इवेंट क्राफ्टर के सीईओ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सुजाता भंडारी इवेन्ट्स की सीईओ सुजाता भंडारी, वैडिंग अफेयर मैग्जीन के सीईओ रजनीश राठी, गुंजन सिंघल डिजाइन्स के सीईओ गुंजन सिंघल, अनन्ता रिसॉर्ट के डायरेक्टर ऑफ कमर्शियल गौरव मुद्गल, एसएसपी इवेंट्स के सीईओ देवेन्द्र शास्त्री और डिस्कवरी इवेन्ट्स के को-फाउण्डर यश गांधी शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन