आशाओं के आंगन में रही बेस्ट शॉर्ट फिल्म

० आशा पटेल ० 
जयपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में श्री राधा गोविंद फिल्म के बैनर तले बनी शॉ़र्ट फिल्म आशाओं के आगंन में को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला हैं। फिल्म के लेखक-निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय और फिल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय हैं। फिल्म में प्रमुख भूमिका ओमप्रकाश रछोया, बबिता शर्मा, हर्षित माथुर, विराज जादौन और नारायण सैन ने निभाई है। अवार्ड सेरेमनी में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक-अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र और एक्टर नंदीश संधु विशिष्ठ अतिथि रहे।

फिल्म के लेखक निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, फिल्म दो भाई बचपन में खेत पर लगाए दो आम के पेड़ों को लेकर आमने सामने हो जाते हैं। पर्यावरण प्रेमी बड़ा भाई चाहता हैं कि ये पेड़ नहंीं काटे जाएं पर छोटे भाई को अपने घर के फर्नीचर के लिए उन पेड़ों की लकड़ी की जरूरत हैं। फिल्म के अंत में परिस्थतियों के चलते छोटे भाई को अहसास होता है कि पर्यावरण और पेड़ आदमी की सुख सुविधाओं से ज्यादा आदमी के जीवन की जरूरत हैं। फिल्म की फिल्मांकन जयपुर के आसपास लोके्शंस पर की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर