फोर्टी ने किया लेखानुदान की घोषणाओं को सराहा प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर दिया जोर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले लेखानुदान की परम्‍परा है। इसमें नई बजट घोषणाएं नहीं होती, केवल 3-4 महीने के लिए सरकारी खर्च के लिए सदन से अनुमति मांगी जाती है, लेकिन बजट घोषणाओं में कोई संवैधानिक पाबंदी नहीं है। इसलिए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लेखानुदान में भी प्रदेश में भजनलाल सरकार के विजन को विधानसभा के पटल पर रखा। इसमें कई पूर्व योजनाओं का दायरा बढ़ाया गया है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी ) ने लेखानुदान के प्रावधानों का स्वागत किया है। 

फोर्टी की ओर से राज्य सरकार के अंतरिम बजट के सीधे प्रसारण के लिए अग्रवाल पीजी कॉलेज सभागार में विशेष व्यवस्था की गई। यहां अंतरिम बजट की घोषणा के बाद विशेषज्ञों की ओर से बजट पर परिचर्चा भी की गई। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष चानणमल अग्रवाल, मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव पंकज गुप्‍ता, संयुक्त सचिव प्रशांत शर्मा , अग्रवाल शिक्षा समिति के पदाधिकारी कमल नानुवाला,ओपी गुप्‍ता, अरविंद अग्रवाल, अराटिया अतिरिक्त महासचिव महेश भामोदिया अध्‍यक्ष बने चंद जैन,

 फोर्टी वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, सारिका , सीए दीपिका अग्रवाल शामिल हुए। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि जयपुर मेट्रो के विस्तार का फैसला स्वागत योग्य है। इससे वीकेआई से सीतापुरा दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और शहर में जाम और यातायात की समस्या का समाधान होगा। राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्‍क फोर्स का गठन , निवेशकों के लिए जिला स्तर पर आदर्श रजिस्ट्रेशन केंद्र बेहतरीन प्रयास है।

 चानणमल अग्रवाल का कहना है कि ट्रांसपोर्ट एमनेस्‍टी स्‍कीम बेहतरीन घोषणा है, लेकिन पेट्रोल- डीजल पर वैट कम करने की घोषणा का अभी भी इंतजार है। गिरधारी खंडेलवाल का कहना है कि लेखानुदान में भी वित्‍त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, ये घोषणाएं जमीन पर उतर आएं तो राजस्‍थान सबसे आगे होगा। फोर्टी वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ सुनीता शर्मा का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट में काफी घोषणाएं हैं, लेकिन इन सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

 इसके साथ महिला उद्यमियों के लिए महिला वित्‍त मंत्री की ओर से विशेष घोषणा की उम्मीद पूरी नहीं हुई। नीलम मित्तल का कहना है कि बजट में सड़क पानी बिजली जैसी प्राथमिकताओं के साथ शिक्षा, चिकित्सा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर दिया गया। फोर्टी यूथ विंग के अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि लम्बे समय बाद वित्‍त मंत्री ने राजस्थान का लेखानुदान सदन में पेश किया है,लम्बे समय से मुख्यमंत्रियों के पास ही वित्‍त विभाग का भार था। इससे प्रदेश में योजनाओं के लिए वित्‍तीय स्‍वीकृतियां आसान और जल्‍दी होंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन