रक्तदान,अंगदान व देहदान बड़ी सेवा - डॉ. सुधीर भण्डारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर में आयोजित 14 वें रक्तदान शिविर में कुल 180 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 71 , राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 50 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 59 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । 
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि RUHS के वाइस चांसलर व स्टेट ऑर्गन ट्रासप्लांट ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन डॉ. सुधीर भण्डारी ने अन्य अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया ।
इस अवसर पर "रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व “ विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन भी किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया । सेमिनार मे मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि “ रक्तदान एक उत्कृष्ट समाज सेवा है । किसी के जीवन को बचाने में योगदान देना महत्वपूर्ण सेवा है । अंगदान व देहदान के प्रति जागरूकता वर्तमान समय में बहुत ज़रूरी है ।”
इस अवसर पर मुख्य वक्ता समाजसेवी महेन्द्र कुमार शर्मा ने रक्तदान, अंगदान व देहदान के महत्व को विस्तार से समझाया । रक्तदान शिविर संस्था के सचिव कमल नयन खण्डेलवाल की माता स्व.श्रीमती जानकी देवी की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया । शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये । इस अवसर पर समाज के अनेक व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । सभी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया । मंच संचालन वॉयस ऑवर आर्टिस्ट नवदीप सिंह ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर