गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - उत्तराखण्ड के जनसरोकार,कला संस्कृति, साहित्य संवर्धन के लिए विगत 100 वर्षों सतत् कार्यरत उत्तराखण्ड की अग्रणी संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने गढ़वाल भवन दिल्ली में एक बहुत सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया  , राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित उत्तराखण्डी आफिसर्स के सम्मान , दिल्ली एनसीआर की सभी उत्तराखण्डी संस्थाओं के साथ मिलकर।
भारत गणराज्य के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मूल के निम्न चार जांबाज पुलिस/पैरामिलेट्री अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया ,यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। ललित मोहन नेगी (ए.सी.पी.दिल्ली पुलिस), डी.एस.रावत (कमान्डेंट होम गार्ड) ,जगदीश प्रसाद,मंमगाई (ग्रुप कमान्डेंट NSG ), जयेन्द्र असवाल (सहायक इंन्टेलिजेन्स आफिस)
यहां उल्लेखनीय है ,ए.सी.पी. ललित मोहन नेगी , इससे पहले चार बार वीरता हेतु राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित हो चुके हैं। इन जांबाज अधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) दिल्ली ने किया जिसमें दिल्ली एनसीआर के उत्तराखण्ड के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सहभागिता निभाई। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया सभा पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार समिति के सदस्य एवं आजीवन सदस्यों के साथ साथ समाज के गणमान्य लोगों, पत्रकार, रंगकर्मी एवं समाज सेवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभा कार्यकारिणी विनोद बछेती,चारू तिवारी, लिखीराम डबराल,एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई, सभी सम्मानित होने वाले आफिसर्स ने अपने अपने संस्मरण सुना कर माहौल को रोमांचक बना दिया। ग्रुप कमान्डेंट जगदीश मंमगाई जी कार्यालय ब्यस्तता के कारण नहीं आ पाये जिसके लिए उन्होंने टेलिफोनिक संदेश दिया।
गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी और कहा उत्तराखंड के आप प्रतिभावान महानुभावों का सम्मान करते हुए हम स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं, हमें अपनी प्रतिभावों का सम्मान करना चाहिए जिससे, उत्कृष्ट जी वन शैली का अनुसरण आने वाली पीढ़ियों भी कर सकें और उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फलक पर स्थापित कर सकें।कार्यक्रम के अन्त में सभा के वरिष्ठ सलाहकार लिखीराम डबराल ने सभी आगन्तुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन