एक्सिस बैंक नेशनल कैंसर ग्रिड और टाटा मेमोरियल सेंटर को देगा सहायता और करेगा 100 करोड़ रुपये का योगदान

० आशा पटेल ० 
मुंबई  | एक्सिस बैंक ने नेशनल कैंसर ग्रिड में 100 करोड़ रु का योगदान देने का वादा किया है। यह ग्रिड भारत में 300+ कैंसर केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क है जो देश में कैंसर देखभाल के मानक में सुधार के लिए काम कर रहा है। नेटवर्क का समन्वय टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल करता है जो टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) की एक इकाई है। 5 साल की यह साझेदारी कैंसर देखभाल की पहुंच बढ़ाने, कैंसर अनुसंधान को आगे बढ़ाने और एनसीजी से संबद्ध 300+ कैंसर केंद्रों में डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम करेगी।

 एक्सिस बैंक नेशनल ट्यूमर बायोबैंक, नेशनल कैंसर टेलीकंसल्टेशन नेटवर्क और ऑन्कोलॉजी-विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड जैसी प्रमुख परियोजनाओं की स्थापना में मदद करेगा, जो भारत में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये पहल देश भर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के उपयोग सहित डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने की प्रक्रिया बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।

इस एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह में एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक, राजीव आनंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति - डॉ. सुदीप गुप्ता, निदेशक, टीएमसी; डॉ. सी. एस. प्रमेश, निदेशक, टीएमएच और संयोजक, एनसीजी; डॉ. मंजू सेंगर, प्रोफेसर एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजी प्रमुख, टीएमएच; डॉ. निकेश आर. शाह, सीईओ, नेशनल कैंसर ग्रिड-कोइता सेंटर फॉर डिजिटल ऑन्कोलॉजी (एनसीजी-केसीडीओ); रिज़वान कोइता, निदेशक, कोइता फाउंडेशन; सुनीता राव, महाप्रबंधक, धन संचय, टीएमएच और सुरभि गोयल, सीओओ, कोइता फाउंडेशन मौजूद रहे।

एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक, राजीव आनंद ने कहा, “कैंसर अनुसंधान में क्रांति लाने और कैंसर देखभाल की उन्नति की दिशा में नेशनल कैंसर ग्रिड और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। एक्सिस बैंक के व्यापक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व मिशन के अनुरूप है। यह गठबंधन मानवीय उद्देश्यों और सामाजिक कल्याण के प्रति एक्सिस बैंक के समर्पण की पुष्टि करता है।''

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक और नेशनल कैंसर ग्रिड के संयोजक डॉ. सी.एस. प्रमेश ने कहा, “हम उनके उदार योगदान के लिए एक्सिस बैंक के आभारी हैं। नेशनल कैंसर ग्रिड में कैंसर अनुसंधान, नवोन्मेष और डिजिटल स्वास्थ्य पहल को चलाने के लिए उनका समर्थन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिसने देश भर में कैंसर के रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं।''एक्सिस बैंक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और नेशनल कैंसर ग्रिड के बीच यह साझेदारी कैंसर देखभाल और अनुसंधान के क्षेत्र में लाखों लोगों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने का प्रयास करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन