53वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I मुख्यालय में मनाया

० योगेश भट्ट ० 
फरीदाबाद - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र- प्रथम द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय, फरीदाबाद एवं इसके अधिनस्थ समस्त उपकेंद्रों/कार्यालयों में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अत्यन्त उत्साह के साथ मनाया गया। जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के विषय में कर्मचारियों के बीच अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए मानव संसाधनों की संरक्षा पर जोर दिया गया। इस वर्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 का विषय "ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करें"है। उक्त संरक्षा सप्ताह, 2024 के आयोजना का मूल उद्देश्य कार्यस्थल सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और संगठनों के भीतर कल्याण की संस्कृति को प्रोत्साहन देना है।

 ए.के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र-I ने सभी कर्मचारियों को संरक्षा शपथ दिलाई एवं रवीन्द्र नाथ गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(परिसंपत्ति प्रबंधन) ने संरक्षा दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी अपील को पढा, जिसके द्वारा सभी कर्मचारियों से सुरक्षा के नियमों- विनियमों / कार्य विधियों का अनुपालन पूर्ण-रूपेण द्ढता के साथ करने का आग्रह किया गया ताकि आने वाले समय में सभी परियोजनाओं को दुर्घटनारहित बनाए जा सके एवं नियत समय पर सभी परियोजनाओं को पूर्ण किया जा सके। इस आयोजन के माध्यम से समस्त कर्मचारियों में संरक्षा के प्रति जागरूकता लाकर एवं इसके नियमों/विनियमों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया गया ।

संरक्षा सप्ताह, 2024 के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच विभिन्न संरक्षा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जैसे सुरक्षा पोस्टर, संरक्षा निबंध, संरक्षा नारे, संरक्षा वाद-विवाद और संरक्षा प्रश्नोत्तरी आदि । इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र- प्रथम द्वारा प्राथमिक उपचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथहि समस्त निर्माण स्थल कार्यालयों में संविदा श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और संरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय मुख्यालय, फरीदाबाद, और साइट कार्यालयों में संरक्षा समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(परिसंपत्ति प्रबंधन), पावरग्रिड, उ.क्षे-प्रथम द्वारा समापन समारोह के दिन समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये । इस अवसर पर विचार प्रकट करते हुए

 रवीन्द्र नाथ गुप्ता, ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 के मुख्य विषय "ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करें" के अनुपालना पर बल दिया । साथ हि उन्होंनें पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य के दौरान एवं प्रचालन एवं अनुरक्षण के कार्यों के दौरान सुरक्षा के नियमों/विनियमों के अनुपालन पर बल दिया एवं संरक्षा के महत्व एवं अनुभवों को साझा किया तथा भविष्य में सुरक्षित रह कर संरक्षा नियमों को अपनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन