ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने कोच यूपी आईएएस की ज्युडिशरी विंग का किया अधिग्रहण

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली :  ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने हाल ही में यूपी आईएएस की ज्युडिशरी विंग के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए जाना-माना संस्थान है। इस कदम के साथ ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में ज्युडिशरी के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों की ज़रूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

इस अधिग्रहण पर गौरव गोयल, सीईओ एवं सह-संस्थापक, टॉपरैंकर्स ने कहा, ‘‘ज्युडिशरी गोल्ड के परिवार में कोच यूपी आईएएस का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह अधिग्रहण देश भर में ज्युडिशरी के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को शीर्ष पायदान की शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि कोच यूपी आईएएस के साथ जुड़कर हम छात्रों के लिए लर्निंग के अनुभव को और बेहतर कर सकेंगे।”

 आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा स्थापित कोच यूपी आईएएस ने ज्युडिशियल सर्विसेज़ के उम्मीदवारों को कोचिंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर विशेष प्रतिष्ठा हासिल की है। ज्युडिशरी गोल्ड के साथ जुड़कर, कोच यूपी आईएएस छात्रों के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी और व्यापक पाठ्यक्रम लेकर आएगा और उन्हें ज्युडिशरी सेक्टर में करियर के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा।  “ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स के साथ जुड़कर हम छात्रों के लिए नए मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे, हम बेहद उत्सुक हैं और छात्रों को बेजोड़ कोचिंग एवं सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” कोच यूपी आईएएस के संस्थापक आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा।

यूपी के यह अलीगंज में नए अधिग्रहीत सेंटर में 100 से अधिक छात्रों की क्षमता है, यहां सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी है जो छात्रों को लर्निंग का अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराती हैं। कोच यूपी आईएएस (ज्युडिशरी) को अब ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स के नाम से जाना जाएगा। ज्युडिशरी के अलावा, कोच यूपी आईएएस स्वतन्त्र संस्था के रूप में भी काम करेगा। ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स, ज्युडिशरी परीक्षाओं में छात्रों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन, व्यापक अध्ययन सामग्री एवं नियमित मॉक टेस्ट उपलब्ध कराता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन