राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो के के मिश्र नहीं रहे

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने अपने तथा समस्त केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार की ओर से प्रो के के मिश्र (प्रो कमला कान्त मिश्र) ,पूर्व निदेशक, राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान, दिल्ली ( वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली) के देहावसान पर दु:ख प्रकट करते कहा है कि मूलतः मिथिला निवासी ( मधुबनी, बिहार) प्रो मिश्र ने केवल राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान ,अपितु एनसीईआरटी के संस्कृत प्रकल्प के अध्यक्ष के रूप में भी संस्कृत के विकास में महनीय योगदान दिया है । 

साथ ही साथ तत्कालीन मानव विकास मन्त्रालय ,भारत सरकार के भाषा विभाग के संस्कृत सलाहकार के रुप में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । इसके अतिरिक्त दक्षिण के सरकारी संस्थान में भी उन्होंने अपनी सेवा दी । इस तरह संस्कृत विद्या तथा कुशल आकादमिक प्रशासन के क्षेत्रों में उनके योगदानों को स्मरण किया जाएगा । हम संस्कृत परिवार इस शोक के क्षण में श्रद्धांजली अभिव्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें देवलोक में स्थान दें तथा कुटुम्ब जनों को दु:ख सहने का संबल भी ।

उनके देहावसान को लेकर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अनेक परिसरों तथा संस्कृत के अन्य क्षेत्रों के संस्कृत विद्वानों तथा अनुरागियों ने भी शोक जताया है । डीन अकादमी प्रो बनमाली बिश्बाल के साथ प्रो मदन मोहन झा ,डीन छात्र कल्याण और कुलसचिव प्रो आर.जी.मुरलीकृष्ण ने भी उनके गुणों की चर्चा करते शोक जताया है । प्रो मधुकेश्वर भट ,निदेशक कार्यक्रम ने भी कहा है कि संस्कृत समाज के लिए उनका जाना बहुत ही दु:खुद है । 

इसके अतिरिक्त प्रो दया शंकर तिवारी, संस्कृत विभाग ,दिल्ली विश्वविद्यालय,प्रो जय प्रकाश नारायण, संस्कृत विभाग ,जामिया मिल्लिया इस्लामिया (केन्द्रीय विश्वविद्यालय), दिल्ली ने भी शोक जताते उन दिनों को याद किया जिस समय उन्होंने प्रो मिश्र के साथ मिल कर एनसीईआरटी, दिल्ली में एक राष्ट्रीय महत्त्व के प्रोजेक्ट में अपना योगदान दिया था ।

 प्रो मिश्र की मृत्यु की पुष्टि करते हुए प्रो जय प्रकाश ने बताया कि 3 मार्च को हृदय गति के रुक जाने के कारण सन्ध्या वेला दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गयी है । प्रो रणजीत कुमार मिश्रा , हंसराज कॉलेज,ममता त्रिपाठी, गार्गी कॉलेज, दिल्ली तथा डा राज मंगल , रामजस कॉलेज ने भी इस दु:खद ख़बर पर शोक जताया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन