शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत निगम ने बनाया नया कीर्तिमान पीएम को महिलाओं ने चिट्ठी लिखने का रिकोर्ड बनाने पर अवार्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर निगम ग्रेटर द्वारा नया कीर्तिमान बन गया । गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड की टीम ने महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत अभी तक प्रधानमंत्री को महिलाओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी के अन्तर्गत कीर्तिमान बनाने के लिये दिया गया है। इस अवसर पर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा की यह जीत आप सब की है कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब नारी सशक्त होगी।
कार्यक्रम में  मातृ शक्ति का भारत निर्माण में योगदान विषय पर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ एवं आईएएस श्रेया गुहा एवं जेडीसी मन्जू राजपाल ने अपने विचार रखे। सत्र को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने माड्रेट किया। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह पहला कदम है जिससे एक नारी सक्षम हो सकती है।
आईएएस श्रेया गुहा ने बताया कि बेटी को उड़ान का मौका दे उन्हें सर्पोट करे और उन्हें आगे बढ़ाये। जब एक महिला शिक्षित होती है तो वह किसी भी परिस्थिति में निकलने में सक्षम रहती है। जेडीसी मन्जू राजपाल ने बताया कि साधन, परिवेष, पस्थितियों में फर्क हो सकता है लेकिन जिनमें हौसला होता है वे अपने रास्ते स्वयं बना लेते है। श्रीमती राजपाल ने बताया कि बेटियों में शुरू से ही सरवाईवल स्किल होती है। बच्चों में शुरू से ही वेल्यू डालेगे तो वह देश के अच्छे नागरिक के रूप में उभरेगे। आईपीएस राशि ने बताया कि शिक्षा का जीवन में बहुत अधिक महत्व है
उन्होंने महिलाओं के लिये बने कानूनों को भी समझाया। कार्यक्रम के सत्र में शक्ति वंदन भारत के स्व का अभिनंदन के अन्तर्गत मीनाक्षी शर्मा एवं अर्चना शर्मा ने अपने विचार एवं अनुभव रखे। मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि भारत के स्व में नारी स्वयं समाहित है विकसित भारत की संकल्पना में शक्ति वंदन कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में कवयित्री अनामिका जोशी द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके साथ ही 11 स्वच्छता योद्धाओं को माला पहनाकर एवं शोल ओढाकर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मोदी यूनिवर्सटी एवं अपेक्स इन्सिट्यूट की छात्राओं द्वारा फैशन शो आयोजित किया गया। इसके साथ ही 51 महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में फागोत्सव के अन्तर्गत फूलों की होली खेली गई जिसमें महिलाओं द्वारा तथा महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने चंग बजाकर उपस्थित महिलाओं के साथ फाग खेला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन