संदेश

आकाशवाणी और बांग्‍लादेश बेतार के बीच सहमति बनी

नयी दिल्ली - भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त महामहिम सैयद मुअज्जम अली और अन्य प्रतिनिधियों सहित बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार महामहिम डॉ. गौहर रिजवी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और कार्यों पर फीचर फिल्म बनाने के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसके सह-निर्माण की घोषणा पहले दोनों देशों के माननीय प्रधानमंत्रियों ने की थी। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल करेंगे, जो फिल्म के पटकथा लेखक अतुल तिवारी के साथ बैठक के दौरान उपस्थित थे। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में फिल्म की शूटिंग के दौरान सुचारू व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। पटकथा लेखक अतुल तिवारी इस परियोजना के लिए पृष्ठभूमि से संबंधित अनुसंधान करने के लिए बांग्लादेश की यात्रा करेंगे – इस कार्य में बांग्लादेश की जानी-मानी फिल्मी हस्‍ती पिपलू खान उन्‍हें सहायता प्रदान करेंगे। बैठक में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर वृत्त

15वां वित्‍त आयोग अर्थशात्रियों के साथ बैठक करेगा

नयी दिल्ली - 15वां वित्‍त आयोग मुंबई में 8 और 9 मई को भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकों, वित्तीय संस्थानों और प्रतिष्ठित अर्थशात्रियों के साथ बैठक करेगा। आयोग का नेतृत्‍व उसके अध्‍यक्ष एन.के. सिंह करेंगे तथा आयोग के सभी सदस्‍य और वरिष्‍ठ अधिकारी बैठक में हिस्‍सा लेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक का नेतृत्‍व उसके गवर्नर श्री शक्तिकांत दास करेंगे। बैठक के दौरान कई बिन्‍दुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में बृहद-वित्‍तीय स्थिरता संबंधी मानकों को ध्‍यान में रखते हुए 15वें वित्‍त आयोग के लिए प्रमुख बृहद-आर्थिक प्रतिमानों का जायजा लिया जाएगा, 15वें वित्‍त आयोग की अवधि के हवाले से केन्‍द्र और राज्‍यों द्वारा लिए जाने वाले ऋण की चर्चा की जाएगी, भारतीय रिजर्व बैंक के पास उपलब्‍ध बेशी पूंजी पर बिमल जालान समिति की रिपोर्ट के संभावित पक्षों तथा उक्‍त पूंजी को भारत सरकार को हस्‍तांतरित करने पर विचार किया जाएगा, 15वें वित्‍त आयोग के दौरान भारत सरकार को हस्‍तांतरित करने योग्‍य प्रतिभूतियों के विषय में भारतीय रिजर्व बैंक के अपने मूल्‍यांकन का जायजा लिया जाएगा। इसी तरह बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों के साथ बैठक में भी 15व

स्‍कॉर्पिन वर्ग में चौथी पनडुब्‍बी वेला का उद्घाटन

    नयी दिल्ली - भारतीय नौसेना के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा तैयार की जा रही स्‍कॉर्पिन वर्ग की चौथी पनडुब्‍बी वेला को रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार की पत्‍नी श्रीमती वीणा अजय कुमार ने लांच किया। रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार इस मौके पर मुख्‍य अतिथि थे। इस इस मौके पर वाइस एडमिरल ए के सक्‍सेना, सीडब्‍ल्‍यूपीएंडए भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से जाहिर है कि मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड द्वारा इस पनडुब्‍बी का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है जिसे रक्षा उत्‍पाद विभाग सक्रियता से लागू कर रहा है।                वेला पनडुब्‍बी को नौका-सेतू से उसे अलग करने के लिए मुम्‍बई पोर्ट ट्रस्‍ट लाया गया। पनडुब्‍बी का बंदरगाह और समुद्र में कठिन परीक्षण और जांच की जायेगी, उसके बाद ही इस भारतीय नौसेना को सौंपा जायेगा।       स्‍कॉर्पिन वर्ग की छह पनडुब्बियों के निर्माण और तकनीक हस्‍तांतरण के लिए फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप को सहयोगी कंपनी के रूप में ठेका दिया गया है और इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड कर रही है।                एमडीएल के अ

आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 19 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली - मीडिया में कुछ खबरें आई हैं कि वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग में कमी आई है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है क्योंकि वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2018-19 के आंकड़ों की सीधे तौर पर तुलना नहीं की जा सकती। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान फाइल किए गए कुल 6.74 करोड़ आईटीआर में से 5.47 करोड़ आईटीआर निर्धारण वर्ष 2017-18 (चालू वर्ष) के लिए फाइल किए गए थे। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.68 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए और इसमें चालू निर्धारण वर्ष 2018-19 के 6.49 करोड़ आईटीआर शामिल हैं। इस प्रकार इसमें 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका अर्थ है कि आयकर दाताओं की एक बड़ी संख्या ने वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में इलेक्ट्रॉनिक रूप से आईटीआर फाइल किया। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान निर्धारण वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त लगभग 1.21 करोड़ आईटीआर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए फाइल किए गए। निर्धारण वर्ष 2015-16  और इसके पूर्व के निर्धारण वर्षों के लिए फाइल की गई शेष आईटीआरों की संख्या 0.06 करोड़ है। इसकी तु

Jashn-e-virasat-e-urdu Heritage Festival-2018

https://www.youtube.com/watch?v=ZXqkQLQqH0M

राफेल विमान घोटाला पर प्रशांत भूषण का बड़ा खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=IG9qT7LntP8

CM केजरीवाल को रोड शो के दौरान थप्पड़ मारा || Delhi CM Kejriwal ko Thappad Mara

https://www.youtube.com/watch?v=HR7pIv3Cvwo

जनता बोली नहीं चाहिए मोदी सरकार //Nahin Chahiy Modi Govt

https://www.youtube.com/watch?v=-gIapHgG2wY

हमारा मदरसा लड़कियों को अच्छी शिक्षा के साथ उन्हें हाथ के हुनर भी सिखाता है // मुफ़्ती मक़सूद अज़हरी

https://www.youtube.com/watch?v=TWpSg1qvTxw

 जन्म-कुंडली के अनुसार कपडे डिजाईन करने वाली डिज़ाइनर

फिल्म और फैशन का दामन चोली का नाता है. फिल्मों में फैशन होता है और फैशन पर भी फ़िल्में बनती हैं. फ़िल्में फैशन ट्रेंड भी सेट करती हैं और खासकर कपड़ों और लुक्स का चलन लोगों में ज़्यादातर फिल्मों से प्रभावित होकर ही आता है. सोचिये अगर फैशन केवल आपका लुक ही ना बदले, लक भी बदले तो कैसा हो? जी हाँ, फिल्म और शो बिज़नस  में डिजाइनिंग के अलावा इंडिपेंडेंट फैशन डिज़ाइनर अटलांटा कश्यप ने 'क्लॉथ कैन चेंज योर लक' लांच किया है.  दरअसल, अटलांटा कश्यप का कलेक्‍शन एस्‍ट्रोलॉजी के हिसाब से बनाये जाते हैं। उनके कपड़े दिन के शुभ मुहूर्त में तैयार होते हैं। राहू काल में कपड़े पर कुछ काम नहीं किया जाता है। अगर आपको बर्थडे डिटेल्‍स या होरोस्कोप नहीं मालूम हो तो आप उनके कपड़े नहीं खरीद सकते, क्‍योंकि उनके कपड़े जन्म कुंडली के हिसाब से भाग्यशाली रंग से बनाये जाते हैं. बंगलौर के होटल ललित अशोका में आयोजित फैशन शो अवार्ड्स के दौरान डॉ. अटलांटा कश्यप को बेस्ट ड्रेस डिज़ाइनर के खिताब से नवाजा गया। इस फैशन शो में देशभर से मॉडल्स और डिजाइनर आये, जिसमें अटलांटा के कलेक्शन को खूब सराहा गया  अटलांटा के डिजाइन कपड़ों

साकेत अस्पताल की अविस्मरणीय पहल//वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर आचार्य की पुस्तक "अंतर्दृष्टी " का विमोचन

चित्र
जयपुर - साकेत अस्पताल ने एक अविस्मरणीय पहल कर उल्लेखनीय कार्य किया है। अस्पताल में भर्ती कैंसर से जूझ रहे वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर आचार्य की पुस्तक "अंतर्दृष्टी " का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों, साहित्यकारों और मित्रजनों ने अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। ऐसा साकेत अस्पताल में ही हो सकता है।  एक ऐसा अस्पताल जहां मरीज को ग्राहक नहीं समझा जाता और जहां चिकित्सा में मानवीय संवेदनाओं की ऊष्मा महसूस होती है।  वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर आचार्य , जो दुर्दांत व्याधि कैंसर से जूझते हुए इन दिनों साकेत अस्पताल में भर्ती हैं कि कविताओं के संग्रह की पुस्तक का गौरवमय विमोचन समारोह का आयोजन अस्पताल प्रशासन ने किया। श्याम जी को व्हील चेयर पर बिठाकर उनकी पुस्तक " अंतर्दृष्टि " का विमोचन उनके प्रशंसकों ने संयुक्त रूप से किया।  वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा , शिक्षाविद पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ,सेबी के पूर्व अध्यक्ष डी० आर० मेहता ,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर बिस्सा ,दैनिक भाष्कर के राज्य प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद पंत और साकेत अस्पताल के प्रमुख

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्ली - प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला 'गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह' अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने के लिए ऑनलाइन अनुरोध  https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए किया जा सकता है। आगंतुकों को यह जानकारी दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।  

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी

नयी दिल्ली -  बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फोनी' 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो जाएगा और 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है, जिसके बाद में और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है। तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती