संदेश

फिल्‍म ‘काजल’ 21 जून को होगी रिलीज

चित्र
पटना । देश में अब तक नारी सशक्तिकरण को लेकर कई फिल्‍में बन चुकी हैं, लेकिन निर्देशक ब्रज भूषण की फिल्म 'काजल' उन सभी फिल्‍मों से काफी अलग है। यह फिल्‍म 21 जून से बिहार – झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये जानकारी पटना के होटल गार्गी ग्रांड में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में संयुक्‍त रूप से निर्देशक ब्रज भूषण, अभिनेता आदित्य मोहन, अभिनेत्री काजल यादव,माया यादव, हर्षित, फिल्म वितरक पप्पू पांडेय और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी।     उन्‍होंने बताया कि ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत सिजलिंग काजल यादव और अभिनेता आदित्‍य मोहन लीड रोल में हैं। साथ ही यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे और मोस्‍ट पॉपुलर काजल राघवानी भी गेस्‍ट एपीयरेंस में नजर आयेंगी। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जो खूब वायरल भी हुआ है।   पत्रकारों से बातचीत में फिल्‍म के निर्देशक ब्रज भूषण ने कहा कि हम भोजपुरी के दर्शकों से कहना चाहते हैं कि वीमेन इंपावरमेंट पर आधारित हमारी फिल्‍म 'काजल' को समस्‍त परिवार के साथ जरूर देखें। इसमें अश्‍लीलता जैसी कोई चीज नहीं है। हमने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाने

बांग्ला देश और दक्षिण कोरिया के चैनल दूरदर्शन फ्री डिश पर

नयी दिल्ली - बांग्लादेश संबंधों को व्यापक प्रोत्साहन देते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश टीवी के स्वामित्व वाले चैनल बीटीवी वर्ल्ड को दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाने का फैसला किया है। इससे यह चैनल हमारे देश में दर्शकों को दूरदर्शन पर उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही डी.डी.इंडिया बांग्लादेश को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वहां की जनता उसे देख सके। यह व्यवस्था प्रसार भारती और बांग्लादेश टीवी (बीटीवी) के बीच 07 मई, 2019 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का परिणाम है। बीटीवी चैनल में पूर्वी भारत के दर्शकों की विशेष दिलचस्पी होगी। यह निर्णय दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और दोनों देशों की सरकारों द्वारा पहले लिए गए बंग-बंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर फिल्म के सह-निर्माण के निर्णय का अनुगमन है। इस फिल्म का निर्देशन विख्यात फिल्म निर्देशक/निर्माता श्याम बेनेगल करेंगे। सरकार ने दक्षिण कोरिया सरकार के अंग्रेजी भाषी 24x7  चैनल केबीएस वर्ल्ड को भारतीय दर्शकों के लिए डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध कराने के प्रसार भारती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही कोरिया के लोग भी अपने देश में बै

 विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय तीरंदाजों को सम्मान

नयी दिल्ली - युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने नीदरलैंड के हर्टोजेनबोश में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय तीरंदाजों के दल को सम्मानित किया। भारतीय खेल प्राधिकरण के मुख्यालय में तीरंदाजों से मुलाकात करते हुए उन्हें टोक्यो 2020 का ओलंपिक कोटा और इस चैम्पियनशिप में तीन पदक जीतने के लिए बधाई दी। भारत ने इस प्रतियोगिता में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। इस प्रकार यह विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने 2015 में इसी प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते थे, जो इस चैंपियनशिप में भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने जिसमें अतनु दास, तरुणदीप राय और  प्रवीण जाधव  शामिल थे, एक रजत पदक जीता है। इस अवसर पर  रिजिजू ने कहा कि सरकार इन खिलाड़ियों, अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता रखने वाले सभी  खिलाड़ियों को हर प्रकार की सहायता देने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एथलीट जो भी सहायता मागेंगे  सरकार उन्हें उपलब्ध कराएगी, चाहे वह कोचिंग हो या तकनीकी सुविधाएं ह

शिक्षा देने से बड़ा कोई दान नहीं // ज़फरुल इस्लाम

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली के घोंडा इलाके में बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड तथा सोफ़िया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर जो लड़कियां किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रही हैं उनका दाखिला ओपन स्कूल या सीबीएसई पत्राचार से मुफ़्त कराकर उन्हें ट्यूशन देकर मुख्य धारा में जोड़ने व सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं के विधार्थियों को जिनके माता पिता उन्हें ट्यूशन नहीं दिला पाते हैं उनके लिए मुफ्त ट्यूशन के लिए एक सेंटर सशक्त के नाम से खोला गया जिसका उद्घाटन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ० ज़फरुल इस्लाम खान, मुख्य अतिथि मोहम्मद उमर सैफ़ी [ ऑल इन्डिया सैफ़ी काउंसिल , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ] , बृजेश कुमार [ बिज़नेस हैड बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड ] तथा शकील सैफ़ी [ सिस्टम एनेलिस्ट तीस हज़ारी कोर्ट ] विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  ऐसा कहा जाता है कि किसी परिवार की एक लड़की को पढ़ाने का मतलब सात पीढ़ियों को पढ़ाने के बराबर समझा जाता है।  सोफ़िया संस्था की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली का एक सर्वे किया जिस में पाया कि इलाके में बहुत सारी ऐसी लड़कियां हैं जो किसी न किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहीं हैं।  स

वाहन चालकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता को हटाने का फैसला

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय सड़क ट्रांसपोर्ट और राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रांसपोर्ट वाहनों को चलाने के लिए चालक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली, 1989 के नियम 8 के तहत, वाहन चालक के लिए 8वीं पास होना जरुरी है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बेरोजगार व्यक्तियों की बड़ी संख्या है, जिनके पास औपचारिक शिक्षा नहीं है, लेकिन वे साक्षर और कुशल हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की अभी हाल ही में आयोजित बैठक में, हरियाणा सरकार ने मेवात क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े चालकों के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्त को हटाने का अनुरोध किया था। मेवात में लोगों की आजीविका कम आय वाले साधनों पर निर्भर करती है, जिसमें वाहन चलाना भी शामिल है। राज्य सरकार ने यह अनुरोध किया था कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों के पास आवश्यक कौशल तो है, लेकिन आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नहीं है इसलिए इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिलना मुश्किल हो रहा है। यह महसूस किया गया है कि शैक्षणिक योग्यता की तुलना में वाहन चलाने की कौशलता अधिक महत्वपूर्ण है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त योग्य बेरोज

सद्गुरु के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी अंडमान और निकोबार कमान

  नयी दिल्ली - अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी), ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्‌गुरु के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। समारोह के तहत, 20 और 21 जून को बिर्चगंज, मिन्नी बे और आईएनएस उत्कर्ष में विभिन्न समूहों में योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को अंतिम दिन, सद्गुरु भारतीय नौसेना के फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) पर योग सत्र की अगुवाई करेंगे। वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम, एडीसी, कमांडर-इन-चीफ, अंडमान और निकोबार कमान के साथ भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी और उनके परिवार इस योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस योग कार्यक्रम में 800 से अधिक कर्मियों और उनके परिवारों के भाग लेने की उम्मीद है। आयुष प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 से 16 जून तक मिन्नी बे में एक योग शिविर भी आयोजित किया गया था तांकि विभिन्न जगहों पर होने वाले योग सत्र में एएनसी के सभी घटकों को प्रशिक्षित किया जा सके। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सद्‌गुरु के 20 जून को पोर्टब्लेयर पहुंचने औ

एक्‍शन फिल्‍म ‘छलिया’ 12 जुलाई को होगी रिलीज़

चित्र
मुंबई - स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' 12 जुलाई को होगी रिलीज़ । इससे पहले फिल्‍म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने फिल्‍म 'छलिया' को अरविंद अकेला कल्‍लू की अब तक की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म बताया। उन्‍होंने कहा कि संभवत: बडे लेवल पर अब तक कल्‍लू की कोई एक्‍शन फिल्‍म नहीं आई है। लेकिन इस फिल्‍म में उनका भव्‍य एक्‍शन दर्शक ों को दिखेगा। एक्‍शन मास्‍टर श्रीशिरसा हैं, जिन्‍होंने बेहद उम्‍दा काम किया। उन्‍होंने कहा कि कल्‍लू का टाइम अभी अच्‍छा चल रहा है और इस फिल्‍म के बाद उनका और अच्‍छा टाइम आने वाला है। अरविन्द अकेला कल्लू ने फिल्‍म के बारे कहा कि फिल्म 'छलिया' एक सस्‍पेंस थ्रिलर और फैमली ड्रामा वाली फिल्‍म है। फिल्‍म में सस्‍पेंस लास्‍ट तक बरकरार रहता है। हमने फिल्‍म के 90 प्रतिशत हिस्‍सों की शूटिंग यूपी में हुई है। खासकर बस्‍ती जिले और लखनऊ में। इसके अलावा हमने फिल्‍म के एक स्‍पेशल गाने की शूटिंग गैंगटॉक, सिक्किम में की है। कुछ हिस्‍सों की शूटिंग हमने मुबई में भी की है। फिल्‍म का निर्माण काफी बड़े स्‍केल पर हुआ, जिसमें निर्माता गौतम सिंह का हमें भ