संदेश

फिर अंधेरे मिटाने का आया समय

चित्र
सुषमा भंडारी फिर अधेरे मिटाने का समय आ गया फिर अंधेरे मिटाने का आया समय ये कोरोना भी रावण से कम तो नहीं फिर अन्धेरे----- बाद चौदह बरस काट बनवास के राम आये अयोध्या तो दीपक जले रामनवमी मनाई है हमने अभी क्यूँ ये कोरोना रावण हमको छले  फिर अंधेरे----- आओ रहकर अलग मिल जायें सभी एक ही वक्त में रौशनी को भरें चाहे दीपक हो माटी का या टॉर्च हो मोमबाती भी अपने स्ंग में धरें फिर अन्धेरे ------- बंद करके घरों की सभी लाइटें  5 अप्रैल की सन्ध्या को आओ रटें जब घड़ी में बजें होंगे नौ रात के लेके उम्मीद हाथों में सब ही डटें फिर अन्धेरे --------- नाश हो जायें वायरस की सारी जड़ें सोच को एक जुट करके आओ लडें  ये महामारी इसको न समझें सहज सावधानी के संग ही आगे बढें फिर अन्धेरे -------- जीत निश्चित ही होगी हमारी यहां विश्व- व्यापी बीमारी क्यूँ आई यहां लक्ष्य बेशक कठिन है मगर पाएंगे हारना हमने सीखा नहीं है यहाँ  फिर अन्धेरे मिटाने का आया समय ये कोरोना भी रावण से कम तो नहीं फिर अन्धेरे-----

दिल्ली की यमुना नदी प्रदूषण मुक्त

चित्र

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) की “सबकी रसोई”

चित्र
नयी दिल्ली - वैश्विक महामारी करोना की वजह से लोगों को अपार पीड़ा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई लोग भारी संकठों से जूझ रहे हैं, और इसका सबसे बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों – प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार और बेघरों पर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) “सबकी रसोई” नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके माध्यम से समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों के एक बड़े तबके को लॉकडाउन के दौरान रोजाना भोजन मुहैया कराने का प्रयास किया। “सबकी रसोई” की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी और 10 दिनों के पहले चरण में भारत के 20-25 शहरों में कम से कम 15 लाख भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे। इसको सफल बनाने के लिए देशभर के 1,000 से अधिक मेधावी युवा एकजुट होकर इस कार्यक्रम को चलाएंगे और चयनित शहरों में रोजाना 1.5 लाख लोगों को भोजन मुहैया कराएंगे।  

देश में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए 'स्ट्रैंडेड इन इंडिया'

चित्र
नयी दिल्ली - पर्यटन मंत्रालय सक्रिय रूप से जुटा हुआ कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पर्यटकों, होटलों द्वारा उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों और पर्यटकों के लिए सुरक्षा उपायों और उद्योग संघों के कर्मचारियों के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का होटल व्यवसायियों के बीच व्यापक प्रसार किया जा सके। ये एडवाइज़री विभिन्न पर्यटन कार्यालयों को उनके अपने क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी के लिए भी प्रसारित किए गए। जो देश कोविड-19 से काफी प्रभावित थे वहां के यात्रियों की सूची, क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज दी गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइज़री के मुताबिक उन कार्यालयों से कहा गया है कि वे ऐसे यात्रियों की गतिविधियों का पता लगाएं और नजर रखें ताकि होटलों द्वारा सुरक्षा उपाय किए जा सकें और कोविड​-19 के मद्देनजर अतिसंवेदनशील व्यक्तियों के क्वॉरंटीन का काम किया जा सके। इन सबके लिए पर्यटन मंत्रालय राज्य पर्यटन विभागों और राज्य प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है। इस बीच 'स्ट्रैंडेड इन इंडिया' पोर्टल पर्यटकों को अपने देशों तक वापस सुरक्षित यात्रा करने में सफलतापूर

देश में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु व्यापारियों और ट्रांसपोर्ट को पास आसानी से उपलब्ध हों

चित्र
नयी दिल्ली - बावजूद इसके कि आवश्यक वस्तुओं में व्यापार करने वाले व्यापारियों को उनके लिए और उनके कर्मचारियों के लिए आवश्यक सामान की आवाजाही की सप्लाई हेतु पास प्राप्त करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और सामानों की आवाजाही के लिए ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध नहीं है फिर भी देश भर में आवश्यक वस्तुओं के थोक व्यापारी किसी तरह से अपने संबंधित खुदरा विक्रेताओं को आवश्यक सामानों की आपूर्ति कर रहें हैं ताकि रिटेलर्स के प्रतिष्ठानों पर आवश्यक वस्तुओं का कोई अबाहव न हो  सामानों के स्टॉक से बाहर न जाएं और आम लोगों को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं आसानी से मिल सकें ! अब तक व्यापारियों ने देश भर में सप्लाई चेन को अपने सीमित संसाधनों के बल पर पूरी आपूर्ति श्रृंखला अच्छी तरह से काम करने लायक बना रखा है लेकिन अब यह समय है जब आवश्यक वस्तुओं के लिए आपूर्ति श्रृंखला के हर स्तर पर सुचारू आपूर्ति बनाए रखने की आवश्यकता है और उसके लिए कुछ कदम उठाये जाने की तत्काल आवश्यकता है ! कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भारतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा क

दीपक जलाएं महामारी भगाएं

चित्र
विजय सिंह बिष्ट जलाओ दिये पर रखें ध्यान इतना। कोरोना कहीं रह न पाये।। चमका दें तिमिर में  प्रकाश इतना।। कोरोना दिये में स्वयं जल जाये। मिलें परस्पर जले दीप इतने। कोलोना कहीं छिप न जाये। मन बचन और कर्म से दीपक जलाएं। अंधेरा धरा पर कहीं रह न पाये।। समर्पित हों दीपक जलाने को इतने। कोरोना इधर कहीं टिक न पाये।। दिलों से दिल को मिलाकर चलें। मोदी के मन में कहीं कमी रह न पाये।। जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना। कोरोना भयभीत होकर भाग जाये।।

दिलकश भोजपुरी गीत जो आपने ने नहीं सुना

चित्र